Balochistan Viral Video: क्रूरता की इंतजा कुछ इस कदर हो गई है कि बलूचिस्तान की बच्चियां भी अब आतंक के आकाओं से त्रस्त आ चुकी हैं। माथे को हिजाब से ढ़के और चेरहे पर मासूमियत का भाव लिए ऐसी ही एक बच्ची फातिमा बलूच ने पाकिस्तानी सेना की क्रूरता का जिक्र किया है। बलूच बच्ची ने बताया है कि जालिम पाकिस्तान, बलूचिस्तान में आम लोगों पर क्रूरता करता है। बच्चियों को पढ़ने नहीं दिया जाता। बलूचिस्तान वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहा ये प्रकरण अब चर्चा का विषय बना हुआ है। Balochistan Viral Video छोटी बच्ची फातिमा बलूच की आपबीती कुछ इस कदर है कि इसे देख लोगों का खून खौल सकता है। लोग वीडियो देखकर आतंक के आकाओं को निशाने पर ले रहे हैं और भला-बुरा कह रहे हैं।
Pakistan से त्रस्त छोटी बच्ची की दर्दनाक आपबीती, देखें Balochistan Viral Video
आदित्य राज कौल ने बलूच नेता मीर यार बलूच के एक्स हैंडल से जारी वीडियो साझा किया है।
Watch Video
वायर वीडियो में एक छोटी बलूच बच्ची अपनी दर्दनाक आपबीती साझा करती नजर आ रही है। एक रिपोर्टर से बात करते हुए बच्ची कहती है “मुझे जालिम पाकिस्तान से नफरत है लेकिन मैं अपने बलूचिस्तान से प्यार करती हूँ। पाकिस्तानी सेना मेरे बलूच भाइयों को मार रही है और मेरे लोगों का अपहरण कर रही है। पाकिस्तान हमें पढ़ने नहीं देता। पाकिस्तान बलूचिस्तान में क्रूरता की सारी हदें पार कर रहा है और आम लोगों को सता रहा है।” Balochistan Viral Video में नजर आ रही छोटी बच्ची के चेहरे की मासूमियत बहुत कुछ बयां कर रही है। माथे पर हिजाब ओढ़े फातिमा बलूच कहती है कि हमें आजाद बलूचिस्तान चाहिए जहां सभी का सम्मान हो और जालिम पाकिस्तान से पीछा छूटे।
बलूचियों पर पाकिस्तान आर्मी ने पार की क्रूरता की हदें!
मालूम हो कि बलूची शुरू से ही पाकिस्तानी सेना के निशाने पर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना बलूचियों को हमेशा दबाने-कुचलने का काम करती है। आए दिन पाकिस्तान आर्मी द्वारा बलूचियों की हत्या या अपहरण की खबरें सामने आती हैं। यही वजह है कि बलूचिस्तान का बच्चा-बच्चा अब Pakistan से त्रस्त हो चुका है और रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान की मांग कर रहा है। Balochistan Viral Video तो इसकी एक बानगी मात्र है। ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जिसमें पाकिस्तानियों का क्रूर अंदाज साफ तौर पर देखने को मिलेगा। हालांकि, अब बलूची पाकिस्तान से अलग होने की मांग और तेज कर रहे हैं और स्वतंत्र राष्ट्र की नींव रखने को प्रयासरत हैं।