Bengaluru Central Jail Video: सजा काटने के लिए जेल में बंद कैदी यदि अंदर शराब पार्टी करें और चखने का आनंद लें, तो विभाग के भीतर भ्रष्टाचार की पोल खुल जाती है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है जहां परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में कैदियों को जश्न मनाते देखा गया है। कैदी परप्पना सेंट्रल जेल के भीतर जाम छलकाते हुए खुलेआम चखने का आनंद लेते देखे गए हैं। बेंगलुरु सेंट्रल जेल से आया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो के प्रकाश में आने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया और जेल प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में मामले की जांच कर्नाटक गृह मंत्रालय को सौंपी गई है ताकि दोषियों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
शराब और चखने का आनंद लेते कैदी वायरल – Bengaluru Central Jail Video
दीपक बोपन्ना नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से बेंगलुरु सेंट्रल बैंक से जुड़ा एक वायरल वीडियो जारी किया गया है।
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में जेल के भीतर सजा काट रहे कैदियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है। कैदी शराब के साथ चखने का आनंद लेते हुए खूब मौज कर रहे हैं। सेंट्रल जेल से आए इस वायरल वीडियो को देखने के बाद मन में एक ही सवाल उपज रहा है कि ये जेल है या मयखाना जहां कैदी नहीं, बल्कि शराबियों की मौज-मस्ती चल रही है। इस मामले ने सेन्ट्रल जेल में प्रशासनिक अमलों की लापरवाही की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है। कैसे कारागार के भीतर कैदियों तक मोबाइल, शराब, चखना, साउंड सिस्टम आदि चीजें पहुंच रही है, ये अब भी शोध का विषय बना हुआ है।
मामले को तुल पकड़ता देख हरकत में प्रशासन
इस पूरे मामले को तुल पकड़ता देख प्रशासन हरकत में आ गया है। आनन-फानन में बेंगलुरु सेंट्रल जेल वीडियो की जांच गृह मंत्रालय को सौंपी गई है। सूबे के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने साफ तौर पर कहा है कि परप्पना अग्रहारा जेल में दोषी पाए गए अफसरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा मामले की जांच आला अफसर कर रहे हैं और जल्द ही पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर मुद्दे को गंभीरता से उठाने का आश्वासन भी मिला है। अंदरुनी जांच के आधार पर अभी और दोषी अधिकारियों पर गाज गिरने की बात कही जा रही है जिसको लेकर मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है।



