Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरBhabhi Viral Video: गजब! ननद की रिक्वेस्ट को दिल पर ले गई...

Bhabhi Viral Video: गजब! ननद की रिक्वेस्ट को दिल पर ले गई भाभी, फूटा ऐसा डांस कि कतई सिस्टम ही दिया फाड़

Date:

Related stories

Bhabhi Viral Video: ननद और भाभी का रिश्ता काफी खास होता है। दोनों जब सामने होते हैं तो मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि दोनों का रिश्ता बदनाम भी है लेकिन इस भाभी वायरल वीडियो को देखने के बाद आप ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यहां ननद की बात मानने के बाद भाभी कुछ इस तरह धमाल मचाती है कि इसे देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। भाभी ननद के इस Video ने सनसनी मचा दी है और लोग इस पर जमकर चटकारे भी ले रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर का यह वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है जहां सभी महिलाएं एंजॉय कर रही है।

Bhabhi Viral Video में ननद के कहने पर भाभी ने किया धमाकेदार डांस

भाभी वायरल वीडियो में वकायदा यह दिखाया गया है कि कौन ननद है और कौन भाभी। यहां ननद पहले डांस करती है और फिर अपनी भाभी को भी डांस करने के लिए कहती है। पहले तो भाभी आनाकानी करती है लेकिन जब ननद नहीं मानती है तब वह डांस करने के लिए उठती है। हालांकि इस दौरान किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी की भाभी का डांस कुछ इस तरह धमाल मचाएगी। Viral Video में आप देखेंगे कि वह बेफिक्र होकर नाचने लगती है और सभी वहां बैठे खूब एंजॉय करते हैं।

Bhabhi Viral Video को देखने के बाद यूजर्स चटकारे लेने में नहीं हैं पीछे

भाभी वायरल वीडियो में भाभी का डांस देख आपको बहुत मजा आने वाला है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजे लेने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने कहा, “जब डांस ना आए तो बचने की तरकीब।” एक ने कहा और कोई जगह नहीं मिली क्या भाई जो दिल पर ही ले ले। एक ने कहा गजब डांस है। एक यूजर ने कहा कोई रोको भाई तो एक यूजर ने लिखा वाइल्ड कार्ड एंट्री भाभी जी की। Bhabhi Viral Video पर बाकी यूजर्स भी जमकर चुटकी लेते दिखे हैं और जबरदस्त डांस से भाभी वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है।

@HasnaZaruriHai x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories