Bill Gates: प्रयागराज की पवित्र धरती पर साधु और संतों के सबसे बड़े मेले महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। सनातन धर्म की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बीच Microsoft के प्रमुख Bill Gates का भी एक वायरल वीडियो और उनसे जुड़ा पोस्ट चर्चा में आ गया है। जिसमें दावा दावा किया जा रहा है कि, बिल गेट्स Mahakumbh या फिर Manikarnika Ghat पर पहुंचे हैं। इन दावों की आधिकारिक पुष्टि तो हम नहीं करते हैं। लेकिन बिल गेट्स को लेकर सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा जा रहा है, चलिए आपको दिखाते हैं।
क्या Bill Gates मणिकर्णिका घाट पर पहुंचे?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Voice of Hindus नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, “दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ की दिव्य शरण में आये।” ये Viral Video 14 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर अभी तक 7 लाख 99 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिल गेट्स मणिकर्णिका घाट पर दिख रहे है। लेकिन बिलियनर की ये वीडियो कब की है , इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
Viral Bhayani ने इंस्टाग्राम पर किया बिल गेट्स के Mahakumbh में आने का दावा
इतना ही नहीं पैपराजी viralbhayani ने भी अपने इस्टाग्राम से बिल गेट्स का एक फोटो कुछ घंटों पहले ही पोस्ट किया है।
Watch Post
इस फोटो के ऊपर लिखा है कि, Bill Gates At Maha kumbh-Mela। वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे”। इस पोस्ट पर 90 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
Bill Gates को लेकर दो अलग-अलग पोस्ट में किए जा रहे दोनों ही दावों की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर बिलियनर से जुड़ी ये खबरें काफी चर्चाओं में हैं।