Couple Viral Video : हैदराबाद से एक कपल का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां पर लड़की और लड़के ने यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जान को जोखिम में डाला है। सड़क पर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बाहों में लपेटकर बाइक चलाता हुआ वायरल हो रहा है। ये घटना Hyderabad के Aramghar flyover की बताई जा रही है।
हैदराबाद में कपल ने की चलती बाइक पर गंदी हरकत
वीडियो रात का है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक लड़का बाइक चला रहा है और उसकी बाहों में एक लड़की लिपटी हुई है। चलती हुई बाइक में कपल के द्वारा की जा रही इस हरकत को पीछे से किसी ने रिकॉर्ड किया है।
Watch Video
वीडियो बनाने वाला गाड़ी का नंबर भी बता रहा है और कह रहा है कि, किस तरह से ये कपल हरकत कर रहा है। इस Couple Viral Video को Ashish नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “एक युवा जोड़े ने इंस्टाग्राम रील के लिए आरामघर फ्लाईओवर पर तेज़ रफ़्तार से बाइक चलाते हुए एक लापरवाह स्टंट किया, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड आगे बैठी थी, और उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और अपनी जान जोखिम में डाली। दूसरे बाइकर्स ने उनका विरोध किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।”
Couple Viral Video पर कार्रवाई का यूजर्स कर रहे इंतजार
ये हैदराबाद वायरल वीडियो शनिवार से ही Social Media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर 14 जुलाई को अपलोड किया गया था। फिलहाल अभी तक इस कपल पर पुलिस के द्वारा किसी भी तरह के एक्शन की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि, पुलिस इस पर कोई कार्रवाई करे।फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के पुलिस एक्शन की जानकारी मौजूद नहीं है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।