Home Viral खबर बिल्डिंग बना दीजिए, तकलीफ होता है! धूप-बारिश की मार झेल पढ़ाई कर...

बिल्डिंग बना दीजिए, तकलीफ होता है! धूप-बारिश की मार झेल पढ़ाई कर रहे बच्चों की पीड़ा सुन पिघल जाएगा दिल, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए Darbhanga Viral Video में एक छात्रा की पीड़ा सुना जा सकता है जिसमें वो पेड़ के नीचे पढ़ाई करती नजर आ रही है। छोटी बच्ची की आपबीती सुन लोगों का दिल पिघल सकता है।

Darbhanga Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (पेड़ के नीचे पढ़ाई करते छात्र)

Darbhanga Viral Video: चुनावी साल में जहां बिहार में बहार की बात हो रही है, वहीं दरभंगा जिले से आई एक तस्वीर लोगों का दिल पिघला रही है। दर्जनों की संख्या में ऐसे छात्र नजर आ रहे हैं, जो एक पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सर्दी, गर्मी और बरसात की मार झेलते हुए बच्चे लगातार पढ़ाई के प्रति उत्सुक हैं। दरभंगा वायरल वीडियो में बच्चों की आपबीती साफ तौर पर देखा व सुना जा सकता है।

वायरल वीडियो में मिनाक्षी नामक एक छात्रा बिहार सरकार से गुजारिश करती है कि एक बिल्डिंग बना दीजिए, तकलीफ होता है। Darbhanga Viral Video में छात्रा की पीड़ा साफ तौर पर सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर ये प्रकरण तेजी से सुर्खियों में है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक प्रकरण को पहुंचाने की बात कर रहा है। तो कोई अव्यवस्था का जिक्र कर सरकार को निशाने पर ले रहा है।

धूप-बारिश की मार झेल पढ़ाई कर रहे बच्चे, देखें Darbhanga Viral Video

पीयूष राय नामक एक्स हैंडल यूजर ने दरभंगा वायरल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दर्जनों की संख्या में बच्चें पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं।

Watch Video

खास बात है कि सभी बच्चे एक छायेदार पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इस दौरान एक रिपोर्टर मौके पर पहुंच बच्चियों से बात करने की कोशिश करता है। मिनाक्षी नामक एक बच्ची तभी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए सरकार से बिल्डिंग बनाने की मांग करती है, ताकि उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े। Darbhanga Viral Video में बच्ची की पीड़ा साफ तौर पर सुनी जा सकती है। छोटी बच्ची कहती है कि धूप हो या बारिश, हमें ऐसे ही पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इस दौरान कभी-कभी भारी वर्षा में शरण लेने के लिए पढ़ाई छोड़ घर भागना पड़ता है। तेज हवा होने की स्थिति में पेड़ की शाखाएं भी टूटकर गिर पड़ती है जिससे खतरा होता है। छात्रा की आपबीती ऐसी है कि उसे सुन दिल पिघल सकता है।

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा दरभंगा वायरल वीडियो

चर्चित जनपद दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड में गोदियारी पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय लावाटोल की स्थिति दयनीय है। भवन की उपलब्धता न होने के कारण बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इसी दृश्य को देख एक स्थानीय रिपोर्टर मौके पर पहुंचा और Darbhanga Viral Video को कैमरे में कैद कर शासन के समक्ष गुहार लगाई। खबर लिखे जाने तक बिहार शासन की ओर से भवन निर्माण या दरभंगा वायरल वीडियो के संदर्भ में कोई आश्वासन नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर उठती मांग और तेजी से शेयर किए जा रहे इस वीडियो को लेकर आसार जताए जा रहे हैं कि शायद शासन की नींद खुले और बच्चों को उनके हक के रूप में विद्यालय के लिए एक भवन मिले।

Exit mobile version