Dhirendra Shastri: लाखों की संख्या में अनुयायियों के मन में खास स्थान रखने वाले बागेश्वर बाबा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर इन दिनों राजस्थान के कोटा जनपद में हैं जहां रामगंज मंडी क्षेत्र में उनकी कथा जारी है। इसी कथा के दौरान कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री का सामना एक ऐसी महिला से हो गया जो वाणी से तेज थी।
वृद्ध महिला धीरेन्द्र शास्त्री के मंच पर जाने को बेताब थी। इस पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं बुलाऊंगा मंच पर। फिर देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी नोक-झोंक शुरू हो गई और महिला चुटीले अंदाज में धीरेन्द्र शास्त्री को गाली देने लगी। इस पर ठिठोली करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा गाली काहें को बक रही हो माता। इस पूरे प्रसंग से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
कथावाचक Dhirendra Shastri और वृद्ध महिला का अद्भुत संवाद
न्यूज 24 के एक्स हैंडल से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और एक वृद्ध महिला की बातचीत से जुड़ा वीडियो साझा किया गया है।
‘नहीं बुलाऊंगा स्टेज पर’, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को महिला ने दी गाली
◆ बाबा जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा
Baba Bageshwar | #BabaBageshwar pic.twitter.com/xkgBlUsgUe
— News24 (@news24tvchannel) January 27, 2026
वायरल वीडियो में कथावाचक शास्त्री मुंह बनाते हुए ठिठोली करते नजर आ रहे हैं। पूरा प्रसंग कोटा जिले के रामगंज क्षेत्र में चल रही कथा से जुड़ा है। यहां एक ऐसी महिला कथा सुनने पहुंची जो बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के मंच तक पहुंचने को इच्छुक थी। इसके लिए महिला ने तीखे शब्दों में कुछ कहा। फिर धीरेन्द्र शास्त्री ने भी हंसी-मजाक करते हुए पलटवार किया और कहा कि मैं महिला को मंच पर नहीं बुलाऊंगा। इसके बाद जुबान की तेज महिला के भाव को समझ धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि गाली काहें को बक रही हो माता। आ जाओ मंच पर मैं तुम्हें बुलाता हूं। महिला और बागेश्वर बाबा के संवाद से जुड़ा वायल वीडियो अब सुर्खियों में है। इसे देख लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री की अदा देख प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स!
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर यूं तो अपनी अदाओं से खूब सुर्खियों में रहते हैं। कभी सनातन को लेकर दिया गया उनका बयान, तो कभी हिंदुओं के संरक्षण के लिए निकाली गई सनातन यात्रा। इनको लेकर वे पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। हालांकि, राजस्थान में कथावाचन के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने जिस चुटिले अंदाज में महिला संग संवाद किया है वो लोगों को खूब भा रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर एक्स प्लेटफॉर्म तक उससे जुड़ा वीडियो वायरल है। यूजर्स वायरल वीडियो को देख मोहित हो रहे हैं और धीरेन्द्र शास्त्री की अदा की तारीफ कर रहे हैं।





