Dinesh Lal Yadav : भोजपुरी सिनेमा की जान और शान कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ Nirahua की Bhojpuri Film Nirahua Hindustani 4 का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में उन पर एक अंग्रेजन प्यार लुटा रही है और बोल रही है, I Love You Nirahua Hindustani। ये हिन्दी और अंग्रेजी को मिक्स करके बनाया गया Song है। इसके लिरिक्स और म्यूजिक इतना अच्छा है कि, लोगों को सुनने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। इस गाने में निरहुआ विदेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। इसका म्यूजिक और लिरिक्स सुनने के बाद लोगों को काफी आनंद आ रहा है।
Dinesh Lal Yadav का I Love You Nirahua Hindustani गाना हुआ रिलीज
‘आई लव यू निरहुआ हिन्दुस्तानी’ गाने को Nirahua Music World नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था।
गाने में एक विदेशी लड़की निरहुआ के प्यार में डूबी हुई है और अपने प्यार का इजहार कर रही है। गाने में वह Dinesh Lal Yadav को सोचकर रोमांस कर रही है। विदेशी सड़कों पर जिस तरह से निरहुआ और अंग्रेजन का प्यार दिख रहा है वो बेहद दिलचस्प है। इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। Nirahua Hindustani 4 फिल्म में एक्टर के साथ Amrapali Dubey भी हैं। इसमें एक्टर ने विदेशी मैम के साथ भी खूब रोमांस किया है। लव ट्राइ एंगल पर बनी इस फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है। ये Bhojpuri Film अभी तक रिलीज होने वाली रिजनल फिल्म से काफी हटकर बताई जा रही है।
Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Song के लिए बेकरार हुए फैंन
I Love You Nirahua Hindustani Song को Nirahua Hindustani 4 नाम के यूट्यूब चैनल पर कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 96 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 3100 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर इस गाने को ट्रेंड पर देखना चाहते थे। वहीं, यूजर्स ने कमेंट करके इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में पूछा है।