सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनFateh एक्टर Sonu Sood ने Pawan Singh की तारीफ में पढ़े कसीदे,...

Fateh एक्टर Sonu Sood ने Pawan Singh की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें क्यों बताया Stree 2 के हिट होने का कारण?

Date:

Related stories

Sonu Sood: भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड में अपनी आवाज का जलवा दिखा चुके पवन सिंह के चाहने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। जब से उन्होंने बॉलीवुड में चुम्मा और Stree 2 का ‘आयी नहीं’ गाना गया है, तब से उनके फैंन बड़े-बड़े एक्टर हो गए हैं। अभी हालहि में Varun Dhawan ने Pawan Singh की तारीफ की थी। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Fateh एक्टर Sonu Sood ने भी पावर स्टार की जमकर तारीफ कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने तो स्त्री 2 के सुपरहिट गाने ‘आयी नहीं’ के हिट होने का कारण ही Bhojpuri Singer पवन सिंह को ही बता दिया है।

Sonu Sood ने जमकर की Pawan Singh की तारीफ

सोनू सूद ने Pawan Singh की तारीफ जानें-मानें एक्टर और यूट्यूबर Shubhankar Mishra के पॉडकास्ट में की है।

Watch Video

Video Credit: Unplugged Shubhankar

दरअसल, सोनू सूद शुभांकर मिश्रा के शो में अपनी फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। जब एंकर ने उनसे Bhojpuri Film में काम करने के बारे में पूछा को बॉलीवुड एक्टर ने झट से हां करते हुए कहा कि, क्यों नहीं अगर मिलेगी तो वह जरुर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पवन सिंह की भी तारीफ की है। वहीं, स्त्री 2 के हिट होने का कारण पावर स्टार को बता दिया। सोनू सूद पावर स्टार से काफी प्रभावित दिखे। सोनू सूट के इस इंटरव्यू का अब ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

सोनू सून ने की पवन सिंह की तारीफ तो झूम उठे फैंन

Shubhankar Mishra ने अपने पॉडकास्ट की इस खास क्लिप को Unplugged Shubhankar नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 जनवरी को अपलोड किया। इस वीडियो पर अभी तक 85 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 600 से ज्यादा इस पर कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि,”Pawan Singh is the real Superstar in भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री”। पवन सिंह पर पूछे गए सवाल के इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories