Ghaziabad Viral Video: बेखौफ बदमाशों की क्रूरता का ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से सामने आया है। गाजियाबाद में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को सरेआम चुनौती देते हुए मुरादनगर पुलिस थाने के गेट पर एक शख्स को गोली से भून दिया है। इसके बाद मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और चीख-पुकार मची है। गाजियाबाद वायरल वीडियो में पूरे प्रकरण को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। Ghaziabad Viral Video में मृतक के परिजन रोते-बिलखते देखे जा सकते हैं। खबरों की मानें तो दो पक्षों के बीच कार हटाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई और देखते ही देखते गोलीबारी होने लगी। इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है और चीख-पुकार का माहौल है।
गोलीबारी में युवक की मौत से मची चीख-पुकार, देखें Ghaziabad Viral Video
सोशल मीडिया पर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है।
Watch Video
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने गाजियाबाद वायरल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोगों को रोते-बिलखते देखा जा सकता है। खबरों की मानें तो मिल्क रावली में कार हटाने को लेकर दो पक्षों में तू-तू, मै-मै हुई और फिर गोलीबारी की नौबत आ गई। फिर एक पक्ष थाने पर शिकायत करने पहुंचा। तभी बदमाशों ने मुरादनगर थाने के गेट पर ही रवि शर्मा नामक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। जब रवि को गोली लगी, तब उसके पिता थाने के अंदर ही शिकायत दर्ज करा रहे थे। अब Ghaziabad Viral Video तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और चीख-पुकार के बीच मृतक के परिजनों को रोते-बिलखते देखा जा सकता है।
गाजियाबाद पुलिस ने लिया हत्या से जुड़े मामले का संज्ञान!
मामूली विवाद के बाद हुई हत्या से जुड़े मामले का संज्ञान गाजियाबाद पुलिस ने ले लिया है।Ghaziabad Viral Video के तेजी से सुर्खियां बटोरने के बीच पुलिस ने आरोपी अजय चौधरी पर तहरीर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हर पहलुओं पर ध्यान दे रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने के बाद अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा देकर नजीर पेश की जाएगी।