Haridwar Viral Video: पिछले कुछ समय से लोगों में रातों-रात Social Media Influencer बनने का भूत कुछ इस कदर सवार हो चुका है कि, वो चंद सेकंड की Instagram Reel के लिए अपनी जान की भी बाजी लगा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी रील के चक्कर में हरिद्वार की गंगा में डूब गया। उसे वीडियो बनाकर हीरो बनना था शायद लेकिन व्यूज, लाइक और शेयर आने से पहले ही वो डूब गया। अब ये वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट करके यहां तक लिख दिया है कि, ‘रेलिंग इसीलिए लगाई जाती है कि उस हद तक रहे उसके आगे खतरा है , अब रील का शौक है तो अब घरवाले झेलेंगे इन के कर्मो की सजा , दुःखद।’
Reel के चक्कर में आदमी ने गंवाई जान
इस बेवकूफी से भरे Haridwar Viral Video को Priya singh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान सहारनपुर से आए युवक हरिद्वार में गोविंद घाट पर नहा रहे थे तभी बीच रील बनाने लग लगे, युवक ने रील के चक्कर में रेलिंग पार कर ली और डूब गया।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का वीडियो बनाने के लिए खतरा रोकने के लिए लगी रेलिंग को पार कर जाता है। उसे लगता है कि, वो शायद खिलाड़ी बन जाएगा। लेकिन तभी अचानक से वो डूबना शुरु हो जाता है। आस-पास के लोग उसे बचाने की जगह सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड करने में लगे रहते हैं। वीडियो के अंत में आदमी आंखों से ओझल हो जाता है।
Haridwar Viral Video कर रहा यूजर्स को दुखी
इस हरिद्वार वायरल वीडियो को एक्स पर 18 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 18000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स के गुस्से से भरे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘रेलिंग इसीलिए लगाई जाती है कि उस हद तक रहे उसके आगे खतरा है , अब रील का शौक है तो अब घरवाले झेलेंगे इन के कर्मो की सजा , दुःखद’। दूसरा लिखता है, ‘रील में रियल हो गया।’ तीसरा लिखता है, ‘आज कल लोगों को रील के चक्कर में अपनी जान की परवाह नहीं रही!!’ आदमी की इस हरकत पर यूजर्स गुस्सा और अफसोस दोनों जता रहे हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।