Haridwar Viral Video: पवित्र कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही कुछ मनबढ़ों द्वारा गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के साथ उत्तराखंड का रुड़की, हरिद्वार वाला इलाका सुर्खियों में है। इसी क्रम में हरिद्वार वायरल वीडियो के नाम से जुड़ा प्रकरण तेजी से चर्चाओं में है। वीडियो में कुछ युवक HR 11 R 3043 नंबर वाली ब्रेजा कार को तहस-नहस करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि कांवड़ यात्रा में शामिल युवकों ने कार सवार के साथ मारपीट की है। Haridwar Viral Video का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सड़क पर उपद्रव करने वाले युवकों को जबरदस्त सबक सिखाया है। SSP ने सख्ती के साथ तोड़फोड़ कर तांडव करने वाले 3 युवकों की शिनाख्त कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि अब उपद्रवियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान तांडव, देखें Haridwar Viral Video
नरेन्द्र नाथ मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने हरिद्वार रास्ते पर गाड़ी में हो रही तोड़फोड़ से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।
Watch Video
हरिद्वार वायरल वीडियो में कुछ युवकों को लाठी भांजते और गाड़ी को तोड़ते देखा जा सकता है। ये पूरा प्रकरण हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने का है जहां कांवड़ यात्रा में शामिल आक्रोशित युवकों ने एक ब्रेजा कार को निशाने पर ले लिया। इतना ही नहीं आक्रोशित युवकों पर कार चालक को पीटने का आरोप भी लगा है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा Haridwar Viral Video सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस ने लिया हरिद्वार वायरल वीडियो का संज्ञान
सड़क पर कांवड़ यात्रा के दौरान तांडव मचाने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त है। इसी क्रम में बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हुई तोड़फोड़ से जुड़ी घटना का संज्ञान भी पुलिस ने लिया है। पुलिस के एक्स हैंडल से जारी Haridwar Viral Video में जवाबी कार्रवाई देखी जा सकती है। पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ियों के साथ आम नागरिकों की सुरक्षा भी उनकी जिम्मेदारी है। यही वजह है कि सड़क पर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ SSP सख्त हैं और मुकदमा दर्ज कर 3 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। हरिद्वार पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें और किसी भी प्रकार से अराजकता मत फैलाएं।