Salman Khan: बड़े भाई अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ Malaika Arora के बेटे Arhaan Khan के साथ सलमान खान ने आज पहला पॉडकास्ट किया. इस दौरान वह अपने भतीजे को लाइफ से जुड़ी हुई कई सारी बातें बताते और समझाते दिखे हैं. उन्होंने भतीजे अरहान को सलाह दी कि, अच्छी लाइफ के लिए क्या कुछ करना चाहिए? उन्होंने बताया कि, सफलता पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि, वह शर्मिंदा नहीं होना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कई सारे गेम्स सीखे हैं अहान को भी ये भी करना चाहिए.
भतीजे Arhaan Khan के साथ Salman Khan ने किया पॉडकास्ट
आपको बता दें, Arhaan Khan ने Dumb Biryani नाम का एक यूट्यूब चैनल शुरु क्या है. इसमें वह सेलिब्रेटिज से जुड़े हुए वीडियो डालते हैं.
Watch Post
इस बार उन्होंने अपने चाचा सलमान खान को इनवाइट किया था. जिसमें सलमान खान कई मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए नजर आए. पॉडकास्ट में एक्टर भतीजे को लाइफ का पाठ पढ़ाते हुए दिखे. उन्होंने अरहान खान से कहा कि, जितना सीख सकते हो सीखो. अपनी लाइफ में नया करो और खूब मेहनत करो. इस दौरान उन्होंने भतीजे को हिन्दी ना आने के लिए भी डांटा है. सलमान खान ने कहा कि, आपको सोचना होगा. जीवन में क्या कराना है? तभी आगे बढ़ पाओगे. करियर में कैसे सफलता पायी जाती है, एक्टर ने इसके बारे में भी बता है?
एक्टर की बातें फैंस कर रहे पसंद
Arhaan Khan और Salman Khan के इस पॉडकास्ट को Dumb Biryani नाम के यू्टयूब चैनल पर 8 फरवरी को ही अपलोड किया गया है, इस वीडियो पर 5 लाख व्यूज आ चुके हैं तो वहीं, 27 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. भतीजे के साथ एक्टर का पॉडकास्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि, ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है.