Salman Khan: सलमान खान के फैंस अब उन्हें मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के साथ देख सकते हैं। जी हां, या खबर निश्चित तौर पर भाईजान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि Salman Khan Arhaan Khan के डंब बिरयानी पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं। इसे लेकर पीते लंबे समय से लगातार चर्चा में बने हैं। इस पॉडकास्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ऐसे में इसकी रिलीज होने की तारीख बता दी गई है। आईए जानते हैं आखिर कब आप सलमान खान और अरहान खान के जबरदस्त पॉडकास्ट को एंजॉय कर सकते हैं।
Salman Khan और Arhaan Khan को कब देख सकते हैं आप
डंब बिरयानी इंस्टाग्राम चैनल से इस बात की जानकारी दी गई है कि 8 फरवरी 12:00 बजे आप सलमान खान के इस एपिसोड को एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ पोस्टर में सलमान खान और अरहान खान का स्केच भी है और एपिसोड 9 को लेकर Arhaan Khan ने लोगों को मुख्य जानकारी दी है। इसके साथ ही लिखा, ” Salman Khan का पहला पॉडकास्ट अपीरियंस 8 फरवरी।” निश्चित तौर पर सलमान खान के फैंस के लिए स्पेशल है क्योंकि उन्हें पॉडकास्ट में देखा जा सकता है।
Arhaan Khan पॉडकास्ट में Salman Khan को देखना एक्साइटिंग
डंब बिरयानी पॉडकास्ट को लेकर अनाउंसमेंट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं इस पर अरहान खान की मां यानी मलाइका अरोड़ा ने भी वॉव लिखा है। अब ऐसे में सलमान खान अपने भतीजे के सामने कौन-कौन से राज से पर्दाफाश करते हैं यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। जब से यह खबर सामने आई थी कि Salman Khan के पॉडकास्ट में नजर आ सकते हैं तब से लोगों के बीच लगातार बेचैनी है।
जहां तक बात करें Arhaan Khan के पॉडकास्ट डंब बिरयानी की तो इसमें मलाइका अरोड़ा भी नजर आई थी जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर कहीं खुलासे करती दिखी थी। वहीं सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर फिल्म में नजर आने वाली हैं।