Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनJaideep Ahlawat ने डांस में किया Vicky Kaushal के 'तौबा-तौबा'को फेल, जानें...

Jaideep Ahlawat ने डांस में किया Vicky Kaushal के ‘तौबा-तौबा’को फेल, जानें Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा ‘पाताल लोक’ का हाथीराम चौधरी

Date:

Related stories

Jaideep Ahlawat: ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video की सबसे चर्चित Paatal Lok वेब सीरीज को कौन भूल सकता है? इस सीरीज में Jaideep Ahlawat ने हाथीराम चौधरी नाम के पुलिसवाले का रोल किया था। जिसे आज भी खूब सराहा जाता है। अभिनेता जयदीप अहलावत अचानक से Google पर ट्रेंड करने लगे हैं। इसकी वजह है उनका और Saif Ali Khan की फिल्म Jewel Thief का गाना ‘जादू’। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस गाने में जयदीप अहलावत बहुत अच्छा डांस कर रहे हैं। इनके डांस मूव्स को देख आप Vicky Kaushal के ‘तौबा-तौबा’ गाने के डांस को भूल जाएंगे।

Jaideep Ahlawat ने डांस से Vicky Kaushal को दी सीधी टक्कार, Google पर छाए

ज्वेल थीफ का गाना ‘जादू’ जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही ये Socail Media पर ट्रेंड करने लगा। गाने में सेफ अली खान और जयदीप अहलावत के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है।

Watch Video

इसकी वजह है गाने पर शानदार डांस। इस डांस स्टेप्स को देखते हुए cinemanityofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है। जयदीप अहलावत के ‘जादू’ गाने पर डांस की तुलना Chhaava एक्टर विक्की कौशल के हिट सॉन्ग तौबा -तौबा से की गई है। इसके साथ लिखा है कि, विक्वी को भूल जाओगे। गाने में Saif Ali Khan , Jaideep Ahlawat और Nikita Dutta भी हैं। गाने में जयदीप के डांस स्टेप्स इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, ये वह Google पर ट्रेंड करने लगे हैं।

विक्की कौशल के ‘तौबा-तौबा’ सॉन्ग को खूब मिला प्यार

आपको बता दें, कुछ महीनों पहले Vicky Kaushal और Triptii Dimri की Bad Newz फिल्म आयी थी। इसका एक गाना काफी हिट हुआ था।

Watch Video

Video Credit: Saregama Music

जिसके बोल थे Tauba Tauba। इसमें विक्की कौशल के डांस को खूब पसंद किया था। यही वजह है कि, जयदीप अहलावत की तुलना विक्की कौशल के इस गाने पर किए गए डांस से हो रही है। इस वीडियो को Saregama Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस पर 443 मिलियन्स व्यूज आ चुके हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories