गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमViral खबरमानवता शर्मसार! बेटी के जन्म पर झल्लाए बाप की हैवानियत, मासूम को...

मानवता शर्मसार! बेटी के जन्म पर झल्लाए बाप की हैवानियत, मासूम को बहती नदी में फेंक उतारा मौत के घाट; दिल द्रवित कर रहा मार्मिक वीडियो

Date:

Related stories

Jaunpur Viral Video: पूर्वांचल की धड़कन कहे जाने वाले जौनपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खबरों की मानें तो घर में बेटी के जन्म से झल्लाए बाप ने मासूम को नदी में फेंक दिया। अंतत: बच्ची का शव सैतखानपुर बेलवरिया के पास बरामद हुआ। ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से इससे जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में आरोपी पिता अशोक विश्वकर्मा को देखा जा सकता है जिस पर अपनी 18 माह की बेटी रुतबी को नदी में फेंकने का आरोप है। इस मार्मिक वीडियो को देख लोगों का हृदय द्रवित हो सकता है। मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

मासूम बच्ची को बहती नदी में फेंक उतारा मौत के घाट!

ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वीडियो में नदी के निकट लोगों को देखा जा सकता है। पूरी खबर एक पिता के हैवानियत से जुड़ी है।

खबरों की मानें तो जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र निवासी अशोक विश्वकर्मा बेटे की चाहत में थे। परिवार में बेटी पैदा होने पर वो झल्ला उठे और अपनी नी 18 माह की बेटी रुतबी को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना के कई दिनों के बाद सोमवार को बच्ची का शव बरामद हुआ जिससे परिवार में सनसनी मच गई। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में है और उस पर नियमानुसार कार्रवाई हो रही है।

बेटी पैदा होने पर झल्लाए बाप की हैवानियत से दहला इलाका!

केराकात थानाक्षेत्र के खरगसेनपुर निवासी अशोक विश्वकर्मा की हैवानियत से इलाका दहल उठा है। जौनपुर निवासी अशोक तीसरी बेटी के पैदा होने पर झल्ला उठा था। उसके परिवार में पहले ही दो बेटियां आकांक्षा (18) और शिष्टि (13) थीं। फिर परिवार में तीसरी बेटी रुतबी का जन्म हुआ। बेटी की मां संजू के मुताबिक पिता अशोक विश्वकर्मा इससे नाराज रहता था। बीते बुधवार को अशोक अपनी बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने नदी तट पर ले गया और वहां उसे नदी की बहती धारा में फेंक दिया। तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी और अंतत: सैतखानपुर बेलवरिया के पास उसका शव बरामद हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में रोष है और आरोपी की रुढ़िवादी मानसिकता पर लोग थू-थू कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories