सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरबड़े पर्दे पर जल्द रिलीज होगी उदयपुर के Kanhaiya Lal हत्याकांड पर...

बड़े पर्दे पर जल्द रिलीज होगी उदयपुर के Kanhaiya Lal हत्याकांड पर बनी फिल्म Udaipur Files; परिवार वालों ने PM Modi से कर दी ये खास अपील; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Kanhaiya Lal: 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके में कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की दिनदहाड़े कट्टरपंथी युवक दुकान में घुसते है, और गला रेतकर उनकी हत्या कर देते है, उसके बाद पूरे देश में एक विशेष समुदाय के खिलाफ आक्रोश पैदा हो जाता है। वहीं इस सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम है Udaipur Files, जो कि 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले कन्हैया कुमार के परिवार ने डीएनपी इंडिया से बातचीत के दौरान कई अहम खुलासे किए। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

उदयपुर के Kanhaiya Lal हत्याकांड पर बनी फिल्म Udaipur Files पर मिली अहम जानकारी

मृतक Kanhaiya Lal के परिवार से एक्सक्लूसिव बातचीच के दौरान डीएनपी इंडिया की ओर से पत्रकार प्रकाश ललित द्वारा सवाल पूछे जानें पर की “एक तो कन्हैया लाल जी आपके बीच में है नहीं। अब उस पर फिल्म आ रही है। यह फिल्म लाने का मकसद क्या है? इसकी अनुमति निश्चित तौर पर आप लोगों ने दी होगी प्रोडक्शन हाउस को। क्या कारण है कि यह फिल्म Udaipur Files, आ रही है। क्या बताना चाहते हैं देश को”? इसपर कन्हैया लाल का बड़ा बेटा जवाब देते है कि “देखिए इसके जो प्रोड्यूसर है अमित जानी जी और डायरेक्टर है भारत जी वो हमसे मिले थे। तो बस उन्होंने कहा था कि हम 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं 100 करोड़ हिंदुओं को जगाने के लिए मूवी बनाना चाहते हैं।

बस उनकी यही बात मुझे समझ आई और मैंने यह मूवी बनाने के लिए हां की। हत्याकांड पर मृतक कन्हैया कुमार के बेटे आगे कहते है कि जैसा कि जो भी आए थे ना उनका एक बड़ा वादा था कि हम लोग आप लोगों के साथ खड़े हैं और जब तक इन लोगों को सजा नहीं मिल जाती मतलब इनको फांसी नहीं मिल जाती तब तक आपके केस को फास्ट ट्रैक में चलाया जाएगा। 6 महीने के अंदर अपराधियों को सजा दी जाएगी। पर वह 6 महीने आज 3 साल में गुजर चुके हैं और अपराधियों को अभी तक कोई सजा नहीं मिली है”।

फिल्म रिलीज से पहले कन्हैया लाल के बेटे ने PM Modi से कर दी खास अपील

रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार इस केस का जिक्र किया है। अब फिल्म आ रही है। आप घूम रहे हो जगह-जगह लोगों का समर्थन भी चाह रहे हैं। इस पर आपकी प्रधानमंत्री से क्या इंतजार है”? इसपर वह कहते है कि “बस हम यही चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी जो है वो इन अपराधियों को फांसी दिलाने में हमारी मदद करें। जल्दी से इन अपराधियों को फांसी के अंजाम तक पहुंचाए और ये जो मूवी Udaipur Files है यह बनी है 100 करोड़ हिंदुओं को जगाने के लिए तो हो सके तो अगर प्रधानमंत्री इसका सपोर्ट करें तो बहुत ही अच्छा रहेगा। हम भी चाहते हैं कि जो प्रधानमंत्री जी इस चीज का सपोर्ट करें”।

Latest stories