Khan Sir Viral Video: समीकरण चाहें कहीं भी बदले, कोई शख्स या राष्ट्र ऐसा होता है जो उससे बुरी तरह से प्रभावित होता है। मिडिल ईस्ट का हाल भी वही है। इजरायल और ईरान जंग-ए-मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं। ऐसी स्थिति में भारत समेत अन्य तमाम देशों के प्रभावित होने की आशंका है। इसी बीच पटना वाले खान सर ने आसान भाषा में मिडिल ईस्ट के बदलते समीकरण को समझाया है। खान सर वायरल वीडियो में पूरी वार्ता को समझा व देखा जा सकता है। पटना वाले यूट्यूबर खान सर बताते हैं कि कैसे ईरान मिडिल ईस्ट में भारत का अच्छा सहयोगी है और उसके प्रभावित होने से भारत पर असर पड़ सकता है। Khan Sir Viral Video अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और आसान भाषा में समझाए गए इस समीकरण की चर्चा जोरों पर हो रही है।
डिजीटल गुरु ने बताया मिडिल ईस्ट में कौन है भारत का सहयोगी, देखें Khan Sir Viral Video
मिडिल ईस्ट के बदलते समीकरण का जिक्र करते हुए यूट्यूबर खान सर ने अच्छे से एक वीडियो बनाया है।
Watch Video
जैकी यादव के एक्स हैंडल से जारी खान सर वायरल वीडियो में डिजीटल गुरु कहते हैं कि “हम लोग नहीं चाहते हैं कि ईरान बर्बाद हो। हमें ईरान से सस्ता पेट्रोल मिल जाता है। ईरान बदले में पैसा भी नहीं लेता और कोलकाता से समान खरीद लेता है। ईरान एकमात्र रास्ता बचा है जिसके सहारे हम अफगानिस्तान, सेंट्रल एशिया, रूस या यूरोप के अन्य देशों तक पहुंच सकते हैं। यदि ईरान भी सीरिया और इराक की तरह बर्बाद हुआ, तो भारत जाएगा कहां से? ईरान हमारे लिए एक ऐसा करीबी देश है जहां से कभी भी आपात की स्थिति में पेट्रोलियम आ सकता है।”
डिजीटल गुरु Khan Sir Viral Video में आगे कहते हैं कि “रूस से आने में थोड़ा दिक्कत होगा। ऐसे में हमारे लिए वो अच्छा है जो हमारे देश के लिए अच्छा है। ईरान हमारे देश के लिए कोई खराब नहीं है। वहां हमारे पीएम का भव्य स्वागत होता है और बदले में हम उनके पीएम और राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं। अब हम तुर्किए के लिए थोड़ी अच्छा कहेंगे। ईरान हमारे लिए बढ़िया है।”
खान सर वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स!
सोशल मीडिया पर यदि आप देखेंगे तो भारत में दो खेमा नजर आएगा जिसमें कोई ईरान को अच्छा कह रहा है, तो किसी के लिए इजरायल भारत के लिए अच्छा सहयोगी है। हालांकि, वास्तविकता ये है कि भारत के रिश्ते इजरायल और ईरान दोनों देशों से अच्छे हैं। भारत इजरायल और ईरान के साथ अच्छा व्यापारिक समीकरण साझा करता है। यही वजह है कि भारत सरकार मिडिल ईस्ट के बदलते समीकरण के बीच तटस्थ की मुद्रा में है और शांति वार्ता की सलाह दे रही है। इसी बीच Khan Sir Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है और यूजर्स अपनी-अपनी बुद्धि-विवेक के अनुसार जमकर प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं।