Khawaja Asif Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक ने 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था, जिसमे 90 से 100 आतंकियों के मारे जानें की खyर है। वहीं अब पाकिस्तान सरकार और मीडिया भारत के खिलाफ झूठ फैलाने में लगे हुए है। पाकिस्तान ने तो यह तक दावा कर दिया कि उन्होंने भारत के 5 फाइटर जेट को तबाह कर दिया। वहीं अब पाक के रक्षा मंत्री Khawaja Asif का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी सेे वायरल हो रहा है, जहां एक चैनल द्वारा पूछे जानें पर कि आपके पास इसके क्या सबूत है तो पाक मंत्री कहते है कि वह सोशल मीडिया पर है। Khawaja Asif Viral Video पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है।
पाक रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने अपने ही सरकार खोली पोल
रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पाकिस्तान में चलाए जा रहे गलत सूचना अभियान का पर्दाफाश किया है। CNN के साथ दिए गए इंटरव्यू के दौरान पाक रक्षा मंत्री ने अपने ही सरकार की पूरी पोल खोल कर रख दी, वहीं Khawaja Asif Viral Video तेजी से फैल रहा है, जिसे Pathan Bhai नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। एंकर द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि “पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच विमानों को मार गिराया है। भारत का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है, कोई प्रमाण नहीं है।
क्या आप इस बारे में और जानकारी दे सकते हैं”? इस पर पाक मंत्री कहते है कि “यह सब सोशल मीडिया पर है। भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं, इन जेट विमानों का मलबा गिरा, और यह सब भारतीय मीडिया में है।” जब उनसे लड़ाकू विमानों को कैसे मार गिराया गया और किस उपकरण का इस्तेमाल किया गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई, तो ख्वाजा आसिफ यह नहीं बता पाए कि पाकिस्तानी सेना ने किस विमान का इस्तेमाल किया।
Khawaja Asif Viral Video के बाद यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि Khawaja Asif Viral Video होने पर अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“भाई जब जेट सोशल मीडिया पर शूट डाउन किया है तो प्रूफ़ भी तो सोशल मीडिया पर ही मिलेगा ना”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“पाकिस्तान आसमान से एक परिंदा भी नहीं मार सकता”। एक और यूजर ने लिखा कि
“क्या मंत्री है कोई जिम्मेदारी नी है जो मन में आया बोल दो”। हालांकि पाक के रक्षा मंत्री इससे पहले भी कई तरह के अजीबोगरीब बयान दे चुके है।