Khesari Lal Yadav : भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड Bhojpuri Film ‘डंस’ 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में एक्टर का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इस बीच डंस के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं। अपने चाहने वालों के लिए Trending Star एक और नया भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं। इस गाने को बोल ‘हल्ला भईल बा’ हैं। इसमें एक्टर के साथ मॉडल और टेलीविजन एक्ट्रेस Ahana Sharma दिख रही हैं। दोनों के बीच बहुत ही जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Khesari Lal Yadav और Ahana Sharma का ‘हल्ला भईल बा’ Bhojpuri Song रिलीज
खेसारी लाल यादव और अहाना शर्मा के ‘हल्ला भईल बा’ Bhojpuri Song को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया गया है।
Watch Post
इस पर कुछ ही देर में 2 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ‘हल्ला भईल बा’ भोजपुरी सॉन्ग को क्लब में फिल्माया गया है। इस दौरान खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस अहाना शर्मा के साथ लुंगी पहनकर जबरदस्त डांस और रोमांस कर रहे हैं। दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने के बोल और लिरिक्स इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, सुनते ही फैंस झूम उठे हैं। इसे खुशी कक्कड़ और खेसारी ने मिलकर गाया है।
खेसारी लाल यादव के गाने को देख झूम उठे फैंस
इस ‘हल्ला भईल बा’ भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर कुछ ही मिनट में लाखों व्यूज आ चुके हैं। इसके व्यूज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, 48000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।इस पर 4600 से ज्यादा लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘जो सोचा था, उससे बेहतरीन निकला।’ दूसरा लिखता है कि, ‘सुनामी आईल बा तहलका मची ई त Fix बा रे बाबु।’ तीसरा लिखता है कि, ‘ऐसा कोई जिला नहीं जो ट्रेडिंग स्तर से हिला नहीं’। खेसारी के इस गाने को फैंस ट्रेंडिंग पर देखना चाहते हैं।