बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमलाइफ़स्टाइलLiver Cancer में अल्कोहल ही नहीं Diabetes भी है आपके लिए दुश्मन,...

Liver Cancer में अल्कोहल ही नहीं Diabetes भी है आपके लिए दुश्मन, डॉक्टर Sarin ने जो कहा वह जान नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Liver Cancer: लिवर कैंसर आखिर क्यों होता है। यह नाम सुनते ही शायद आपके भी मन में खौफ पैदा हो जाए लेकिन क्या आपको पता है कि डायबिटीज इसकी बड़ी वजह बन सकती है। ना सिर्फ शराब का सेवन बल्कि कई और चीजें भी है जो कहीं ना कहीं Liver Cancer के लिए खतरे की घंटी है। इस बारे में डॉक्टर शिव कुमार सरीन खुलासा करते हुए नजर आए। उन्होंने फैटी लीवर से प्रेरित मरीजों के साथ-साथ Diabetes मरीजों के लिए भी चेतावनी देते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं आखिर लिवर कैंसर के लिए रिस्क फैक्टर क्या है जिस पर समय रहते ध्यान देना है जरूरी।

Liver Cancer और डायबिटीज का क्या है कनेक्शन

Credit- @shubhankarmishraofficial

डॉ शिव कुमार सरीन बताते हैं कि लिवर कैंसर की सबसे सामान्य वजह आजकल Diabetes है। यह जानकर आप चौक सकते हैं लेकिन फैटी लीवर और डायबिटीज 2024 में 40 प्रतिशत तक Liver Cancer की वजह रही है। अगर 100 मरीज लिवर कैंसर के हैं तो उनमें से ज्यादातर वो हैं जिनको डायबिटीज है या फैटी लिवर है। इसके अलावा डॉक्टर दूसरी वजह अल्कोहल को बताते हैं तो वहीं हेपेटाइटिस बी और सी भी इसकी वजह है।

Diabetes का अंत लिवर कैंसर की बन सकती वजह

Liver Cancer के बारे में बात करते हुए डॉक्टर शिव कुमार सरीन कहते हैं कि पहले 60%-70% लोगों को हेपेटाइटिस बी सी कैंसर होता था लेकिन अब चीज बदल गई है। अगर लोगों को डायबिटीज है दवाई ली है, इंसुलीन लगा ली लेकिन उन्हें नहीं पता है कि सभी डायबिटीक में से 60% लोगों को 40 की उम्र के बाद उनके लीवर में फाइब्रोसिस होता है। Diabetes का अंतिम रिजल्ट बहुत सारे लोगों में लिवर डिजीज होता है। आम तौर पर उन सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर से लगातार संपर्क में रहने की सलाह डॉक्टर शिव कुमार सरीन देते हैं जो डायबिटीज से जूझ रहे हैं। यह आपके लिए लिवर कैंसर में खतरे की घंटी बन सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories