Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: कुंभ स्नान करने जा रही Nazia Elahi Khan की...

Maha Kumbh 2025: कुंभ स्नान करने जा रही Nazia Elahi Khan की सच्चाई जानकर पसीज जाएगा दिल! Video में देखें क्या है पूरा माजरा

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का समापन काफी नजदीक आ गया है। 26 फरवरी 2025 को आखिरी शाही स्नान के साथ महाकुंभ 2025 समाप्त हो जाएगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक लगभग 62 करोड़ श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान कई तरह की Video सामने आई। मगर ताजा वीडियो को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। वीडियो में एक मुसलमान महिला अपनी डराने वाली आपबीती बताकर मदद की गुहार लगा रही है। अभी तक काफी लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, ऐसे में वीडियो की हकीकत जानकर आपका भी दिल पसीज सकता है।

Maha Kumbh 2025 में जा रही ‘भाजपा अल्पसंख्यक नेता’ पर जानलेवा हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘Nazia Elahi Khan (सनातनी)’ अकाउंट से इस Video को शेयर किया गया है। ‘Nazia Elahi Khan (सनातनी)’ के अकाउंट पर बताया गया है कि वह बेबाक भारतीय, भाजपा अल्पसंख्यक नेता, राज्य समिति सदस्य हथकरघा बुनाई प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मजदूर प्रकोष्ठ, खान कानूनी वकील फर्म की अध्यक्ष हैं।

Nazia Elahi Khan ने वीडियो में बताती हैं कि वह दिल्ली से सभा करने के बाद महाकुंभ 2025 में स्नान करने के लिए निकली थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के एटा से कुछ मुसलमान लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वीडियो में वह आगे बताती हैं कि वह कार से सफर कर रही थी, उनके साथ प्रिया चतुर्वेदी नाम की महिला और 3 साल की बच्ची भी थी। अराजकता फैलान वाले कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उनकी कार का बुरे ढंग से एक्सीडेंट कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में प्रिया नाम की महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। Nazia Elahi Khan वीडियो में आगे लोगों से तुरंत सहायता की मांग कर रही हैं।

देखें वीडियो-

महाकुंभ 2025 में जाने के दौरान कट्टरपंथियों ने किया कार का भयानक हादसा

Maha Kumbh 2025 में स्नान करने करने जा रही Nazia Elahi Khan ने Video में बताया है कि प्रिया चतुर्वेदी का कंडीशन बेहद ही नाजुक है। उन्हें कार हादसे में सिर पर गंभीर चोट आई है। Nazia Elahi Khan के मुताबिक, कट्टरपंथियो के निशाने पर वह खुद थी, मगर गलती से प्रिया चतुर्वेदी उनके निशाने पर आ गई। Nazia Elahi Khan ने बताया कि प्रिया चतुर्वेदी सनातनी हैं और यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्स यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories