Maha kumbh Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार एक खबर अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट की जा रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, महाकुंभ में आए रामशंकर की जान फरहान नाम के मुस्लिम युवक ने बचाई है। इस खबर को जैसे ही लोगों ने देखा वो इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे है। इस महाकुंभ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का जमीन पर बेसुध होकर पड़ा है। वहीं, दूसरा लड़का आदमी को मुंह से CPR दे रहा है। आस-पास काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वीडियो के अंत में एक फोटो दिख रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, पीड़ित अस्पताल में है और उसके साथ बचाने वाले का फोटो है।
महाकुंभ में रामशंकर की जान फरहान ने बचाई
इस सौहार्द को बढ़ावा देने वाली खबर के Maha kumbh Viral Video को Shivbachan Yadav SP नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘कुंभ मेले में फरहान ने CPR देकर श्रद्धालु 35 वर्षीय रामशंकर की जान बचाई।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक युवक भीड़ के बीच सांसों के लिए जंग कर रहा है। वहीं, दूसरा लड़का युवक की जान CPR देकर बचा रहा है। खबर में दावा किया जा रहा है कि, रामशंकर नाम के व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद फरहान नाम के व्यक्ति ने उसकी जान बचाई।
Maha kumbh Viral Video काफी देखा जा रहा
महाकुंभ में Heart attack आने पर जिस तरह से ये व्यक्ति CPR देते हुए पीड़ित को बचा रहा है। वो लोगों को काफी पसंद आ रह है। इस महाकुंभ वायरल वीडियो को एक्स पर 29 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 2 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कुछ यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘कुछ भी हो वो अपनी ड्यूटी कर रहा है’। दूसरा लिखता है कि, ‘किसी की जान बचाने के लिए जाति धर्म नहीं देखा जाता है’। लगातार इस खबर पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।