Home Viral खबर सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! मेरठ में दुकानदार को भारी नुकसान, दरोगा जी...

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! मेरठ में दुकानदार को भारी नुकसान, दरोगा जी ने पलक झपकते ही उड़ा दिया कपड़े से भरा झोला, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे Meerut Viral Video में यूपी पुलिस के एक दरोगा की कृत्य देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में दरोगा जी पलक झपकते ही एक दुकान से कपड़े से भरा 4 बैग गायब करते कैमरे में कैद हुए हैं। इसके बाद मामला SSP तक पहुंच गया जिसके बाद कार्रवाई हुई है।

0
Meerut Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Meerut Viral Video: तमाम ऐसे वारदात होते हैं जो लोगों को पुलिस की सराहना करने पर मजबूर करते हैं। कभी खाकी अपने जान की बाजी लगाकर लोगों की रक्षा करती है। तो कभी मनचलों को सबक सिखाकर बेटियों को ये विश्वास दिलाती है कि उनकी रक्षा के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। हालांकि, एकाद ऐसे प्रकरण सामने आ जाते हैं, जो वर्दी पर धब्बा छोड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर छाया मेरठ वायरल वीडियो उसकी ही एक बानगी है। वायरल वीडियो में यूपी पुलिस के एक दरोगा जी की शर्मनाक हरकत कैद हुई है।

वर्दीधारी दरोगा वक्त की नजाकत को देखते हुए दुकानदार की लापरवाही का लाभ उठाते हैं और देखते ही देखते कपड़े से भरा 4 बैग गायब कर देते हैं। Meerut Viral Video में इस पूरे प्रकरण को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। हालांकि, अब दरोगा जी की कृत्य वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होने की खबर है।

दरोगा जी ने पलक झपकते ही उड़ा दिया कपड़े से भरा झोला, देखें Meerut Viral Video

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक वर्दीधारी दरोगा की अजब-गजब कृत्य कैमरे में कैद हुई है।

Watch Video

यूजर की मानें तो यूपी पुलिस का ये दरोगा कपड़ा खरीदने के लिए किसी दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान दुकानदार की जरा सी लापरवाही का लाभ उठाकर दरोगा जी ने काउंटर पर रखे गए कपड़े से भरा 4 बैग ही गायब कर दिया। मेरठ वायरल वीडियो में पूरे प्रकरण को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। खबरों की मानें तो वारदात CCTV कैमरे में कैद होने के बाद दुकानदार ने अपने सामान को वापसी मांग जिसे सुनकर दरोगा जी भड़क गए और धमकी देने लगे। 29 सेकेंड के Meerut Viral Video में आरोपी दरोगा को काउंटर से कपड़ा भरा 4 झोला उड़ाते बड़ी स्पष्टता के साथ देखा जा सकता है। फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरठ से निकलकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों तक पहुंच गया है और जमकर चर्चा हो रही है।

मेरठ वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई

मामला यहीं नहीं रुका और इसको लेकर विभागीय कार्रवाई तक होने की खबर है। दरअसल, दुकानदार को वारदात दबाने के लिए धमका दे रहे दरोगा की कृत्य SSP मेरठ के कानों तक पहुंच गई। फिर Meerut Viral Video का भी जिक्र हुआ जिसका संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने के बाद कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version