Mirzapur Viral Video: चर्चित शहर मिर्जापुर से आया एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के दरबरा में पुजारी आपस में हाथापाई करते देखे गए हैं। मिर्जापुर वायरल वीडियो में पुजारियों का हो-हल्ला सुना जा सकता है। इस दौरान गेरुआ वस्त्र धारण किए कुछ लोग एक-दूसरे पर थप्पड़ भी चला रहे हैं। मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में आपस में पुजारियों के भिड़ने से जुड़ा Mirzapur Viral Video अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। खबरों की मानें तो ये पूरा मामला शयन के वक्त पूजन के दौरान का है। उसी दौरान कुछ पुजारी गर्भगृह में पहुंचे थे और तू-तू मैं-मैं के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई है। फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है।
मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों के बीच हाथापाई, देखें Mirzapur Viral Video
न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी मिर्जापुर वायरल वीडियो में इस बात का जिक्र है। वायरल वीडियो में पुजारी हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
Watch Video
दावे के मुताबिक शयन के वक्त पूजन के लिए कुछ पुजारी मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में स्थित गर्भगृह तक पहुंच गए। इसी दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। फिर पुजारियों ने गर्भगृह में ही तांडव शुरू कर दिया और एक-दूसरे पर थप्पड़ चलाने लगे। मारपीट से जुड़ा ये प्रसंग Mirzapur Viral Video के रूप में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। यूपी के मिर्जापुर जनपद में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में जिस वक्त ये हाथापाई चल रही थी, तब वहां भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति भी थी। फिलहाल ये पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी चर्चा तेज है।
पुलिस ने लिया मिर्जापुर वायरल वीडियो का संज्ञान
मारपीट से जुड़े पूरे प्रकरण की जानकारी स्थानिय पुलिस तक पहुंच गई है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक में पुलिस ने मंदिर के बड़े श्रृंगारिया की तहरीर पर 3 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के गर्भगृह में हुई मारपीट से जुड़े Mirzapur Viral Video की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।