PM Modi Argentina Visit: विदेशी सरजमी पर लगातार भारतीय आवाम की आवाज को बुलंद कर रहे पीएम मोदी अब अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। घाना, त्रिनिदाद & टोबैगो के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना विजिट कई मायनो में बेहद खास है। दरअसल, पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और अर्जेंटीना के बीच लिथियम और लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) की सप्लाई जैसे मुद्दों पर समझौता होने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो भारत की EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के साथ इकॉनमी को भी रफ्तार मिल सकती है। PM Modi Argentina Visit भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है और मेजबान देश से प्रचूर मात्रा में लिथियम व अन्य दुर्लभ खनिज उपलब्ध होने के आसार हैं।
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के साथ इकॉनमी को रफ्तार दे सकती है PM Modi Argentina Visit
इसको लेकर तमाम तरह के तर्क पेश किए जा रहे हैं। दरअसल, अर्जेंटीना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार है। अर्जेंटीना में लिथियम के साथ अन्य कई दुर्लभ खनिज भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। पीएम मोदी अर्जेंटीना विजिट के दौरान आगामी कल मेजबान देश के विदेश मंत्री, व्यापार मंत्री, और ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान लिथियम और लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) की सप्लाई जैसे मुद्दों पर समझौता संभव है।
यदि PM Modi Argentina Visit के दौरान ये समझौता कराने में कामयाब हो पाते हैं, तो भारत की EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को रफ्तार मिलने की संभावना है। दरअसल, बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए लिथियम महत्वपूर्ण है जिसके लिए भारत को दूसरे देश पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में यदि अर्जेंटीना से लिथियम सप्लाई को लेकर समझौता हुआ, तो EV के साथ बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को रफ्तार मिलेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और संभावनाओं के तमाम नए द्वार खुलेंगे।
पीएम मोदी अर्जेंटीना विजिट के बाद ब्राजील और नामीबिया के लिए भरेंगे उड़ान
सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे के लिए भारत से 2 जुलाई को रवाना हुए पीएम का अगला पड़ाव ब्राजील है। PM Modi Argentina Visit खत्म करने के बाद 6 जुलाई यानी कल ब्राजील के लिए उड़ान भरेंगे जहां वो 17वें ब्रिक्स समिट का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर भारत के पक्ष में रणनीति बनाएंगे। ब्राजील से BRICS Summit का हिस्सा बनने के बाद पीएम मोदी का अगला पड़ाव नामीबिया होगा जहां से वो फिर भारत लौटेंगे।