Home ख़ास खबरें Nepal Viral Video: खून से लथपथ, लेकिन आवाज बुलंद! नेपाल के युवाओं...

Nepal Viral Video: खून से लथपथ, लेकिन आवाज बुलंद! नेपाल के युवाओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा; पीएम KP Sharma Oli जल्द दे सकते है इस्तीफा; भारत पर कितना पड़ेगा असर?

Nepal Viral Video: नेपाल में मौजूदा सरकार के खिलाफ GEN-Z ने मोर्चा खोल दिया है। आलम यह है कि खुद केपी ओली शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।

Nepal Viral Video
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Nepal Viral Video: नेपाल में मौजूद सरकार के खिलाफ GEN-Z ने मोर्चा खोल दिया है। लाखों की संख्या में युवा नेपाल की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या केपी शर्मा ओली सरकार गिरने वाली है, क्योंकि सरकार के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं खबर सामने आ रही है कि नेपाल के प्रधानमंत्री KP Sharma Oli ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल नेपाल सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके बाद GEN-Z ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लाखों की संख्या में जेन-जी सड़कें पर उतर और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि जो पहले श्रीलंका और फिर बांग्लादेश में हुआ, क्या नेपाल में भी सत्ता बदलने जा रही है। इसी बीच Nepal Viral Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है, जहां एक युवक बड़ी संख्या में युवाओं को संबोधित कर रहा है कि कैसे सीने में गोली लगी है, लेकिन वह मजबूती के साथ खड़ा है।

खून से लथपथ, लेकिन आवाज बुलंद – Nepal Viral Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक GEN-Z अपने आसपास के लोगों को संबोधित कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे उस नौजवान युवक के सीने पर एक लंबी पट्टी लगी हुई है, साथ ही आंख के नीचे पट्टी की लगी है। इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। Nepal Viral Video में युवा कहता हुआ नजर आ रहा है कि “सबको जय नेपाल। मैं आज ये भूल जाऊँगा।

नेता मेरी बात सुन रहे हैं। मैं अंग्रेज़ी में बात कर सकता हूँ, मैं नेपाली में बात कर सकता हूँ। मेरे सीने पर गोली मारी गई है, मेरा चश्मा टूट गया है। मैंने बाक़ायदा दस्तावेज़ बनाए हैं। ये मेरा खून है। ये नेपालियों का खून है, हम सब मिलकर खड़े होंगे, क्या आपलोग मेरे साथ है”।

पीएम KP Sharma Oli ने दिया इस्तीफा

कई मीडिया रिपोटर्स में यह दावा किया जा रहा है कि के पीएम KP Sharma Oli ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह जल्द ही दुबई के लिए रवाना हो सकते है। इससे पहले जब KP Sharma Oli ने सेना से मदद मांगी थी, आर्मी ने कहा था कि जब तक पीएम कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे। वहीं सवाल यह भी है कि इसका भारत पर कितना असर पड़ेगा, तो भारत ने साफ कर दिया है, कि वह इस घटना पर नजर बनाए हुए है। गौरतलब है के केपी शर्मा ओली से चीन समर्थन बताया जाता रहा है।

Exit mobile version