Home मनोरंजन Nora Fatehi ने भीड़ के बीच मनाई मस्ती वाली होली, वीडियो देख...

Nora Fatehi ने भीड़ के बीच मनाई मस्ती वाली होली, वीडियो देख यूजर बोला ‘शर्म करले मुस्लिम..’

Nora Fatehi : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अमेरिका के ह्यूस्टन में होली मनाई. एक्ट्रेस का अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने बाद कट्टरपंथी चिड़ गए हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं.

0
Nora Fatehi
Picture Credit: viralbhayani इंस्टाग्राम Nora Fatehi

Nora Fatehi : होली के मौके पर बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वह जमकर Holi मना रही है मस्ती कर रही है. एक्ट्रेस जमकर सेल्फी ले रही है. वीडियो में नोरा होली के रंगों में सराबोर हैं और इस पल को खूब एंजोय कर रही है. यह वीडियो अमेरिका के Houston का है. यहां पर नोरा फतेही ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत हुआ है और जमकर इस त्यौहार को मना रही है. लेकिन लगता है कि मुस्लिम एक्ट्रेस का होली मनाना कुछ कट्टपंथियों की आंखों में चूमने लगा है तभी तो वो एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे और नसीहत देने वालों शर्म करो मुस्लिम हो और रमजान चल रहे हैं. कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को जुम्मे की नमाज तक पढ़ने जैसी बात याद दिला दी है.

Nora Fatehi ने जमकर मनाई Holi

नोरा फतेही के इस वीडियो को viralbhayani नाम के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है “ग्लोबल स्टार NoraFatehi ह्यूस्टन में होली के रंग लेकर आईं! उन्हें पूरे उत्साह के साथ प्रशंसकों के साथ जश्न मनाते हुए देखें!”

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने जींस और ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है. इस दौरान वह काफी सुंदर लग रही है और जमकर भीड़ के बीच रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट कर रही है. वह काफी खुश है. आस-पास की भीड़ भी मौजूद है वह इसे काफी एंजॉय कर रही है. इस दौरान एक्ट्रेस जमकर सेल्फी ले रही है और इस पल को जी रही है.

नोरा फतेही को देख कट्टरपंथी कर रहे ट्रोल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ थोड़ी देर पहले ही अपलोड किया गया है. वीडियो पर 9600 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ट्रोल करते हुए लिखता है, इनका रोजा नहीं है क्या ? दूसरा लिखता है कि ‘कुछ तो शर्म करो मुस्लिम हो और रमजान चल रहे हैं’. तीसरा लिखता है कि, ‘रमजान की नमाज तो पड़ी नहीं गई होगी’.

Exit mobile version