Home Viral खबर Bengaluru Viral Video: महिला डॉक्टर बनी राक्षस, देखें कैसे सास और ससुर...

Bengaluru Viral Video: महिला डॉक्टर बनी राक्षस, देखें कैसे सास और ससुर की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो देख आ रहा गुस्सा

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बहू ने अपने सास -ससुर को बेरहमी से पीटा है. बेंगलुरु वायरल वीडियो यूजर्स को काफी विचचिल कर रहा है.

Bengaluru Viral Video
Picture Credit: NCMIndia Council For Men Affairs x Bengaluru Viral Video

Bengaluru Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महिलाओं के द्वारा की गई क्रूरता की घटनाएं बढ़ गई हैं. पिता पर डंडे बरसाने का मामला हो या फिर मां को बेरहमी से पीटने का मामला हो. इन घटनाओं को बीते हुए कुछ ही समय बीता है. इस बीच एक ऐसा ही मामला फिर सामने आ गया. इस वीडियो में एक महिला अपने सास और ससुर की बहुत ही बुरी तरह से पिटाई कर रही है. आस-पास परिजन भी मौजूद है लेकिन यह महिला अपने काबू में नहीं है. महिला पेशे से डॉक्टर बताई जा रही है. अब यह बेंगलुरु वायरल वीडियो X पर काफी देखा जा रहा है.

बहू ने सास और ससुर को बेरहमी से पीटा

इस Bengaluru Viral Video तो NCMIndia Council For Men Affairs नाम की एक्स सैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा है, “विक्टोरिया सरकारी अस्पताल, बेंगलुरु में कार्यरत डॉ. एन प्रियदर्शिनी से मिलिए और देखिए कि कैसे वह अपने 80 वर्षीय ससुर को लात मार रही हैं और अपनी बूढ़ी और असहाय सास को घसीट रही हैं। क्या इससे ज़्यादा भयानक कुछ हो सकता है?”

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला डॉक्टर काफी गुस्से में है और अपने बूढ़े सास- ससुर को अन्य परिजनों के सामने पीट रही है. इस दौरान वह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन महिला डॉक्टर के सिर पर मानों भूत सवार हो चुका है. वह सभी हदों को पार करते हुए अपने सास ससुर के साथ बेहद गलत व्यवहार कर रही है. वहीं, आस-पास मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस लड़ाई और झगड़े की क्या वजह रही इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

Bengaluru Viral Video देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

इस बेंगलुरु वायरल वीडियो को 13 मार्च को एक्स पर अपलोड किया गया था. वीडियो पर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर लिखता है कि, ‘जानवर इस महिला से कई ज्यादा अच्छे होते हैं’. तो वही दूसरा लिखता है कि ‘यह समाज किस दिशा में जा रहा है’. तो वहीं कुछ लोग इस महिला पर कड़ी कार्रवाई करने के मांग रहे हैं.

Exit mobile version