सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरPakistani Deputy PM Ishaq Dar ने OP Sindoor में कबूली पाक की...

Pakistani Deputy PM Ishaq Dar ने OP Sindoor में कबूली पाक की हार, बोले – ‘एयरबेस पर हमला हुआ, युद्ध विराम रोकने की लगाई थी गुहार’; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Pakistani Deputy PM Ishaq Dar: पाक के उप-प्रधानमंत्री ने एक ऐसा कबूलनामा किया है, जिसने खुद पाक की पोल खोल कर रख दी है। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने OP Sindoor के तहत पाक के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाक ने हमले की कोशिश की थी, उसे नाकाम करके भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। हालांकि पाक इस सच्चाई को मानने से लगातार इंकार कर रहा था, लेकिन अब Pakistani Deputy PM Ishaq Dar के खुलासे ने पाक की पोल खोलके रख दी है। वहीं वह अब ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

Pakistani Deputy PM Ishaq Dar ने OP Sindoor में कबूली हार

दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इशाक डार का तेजी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि हमने भारत पर सुबह 4 बजे हमला करने का सोचा था, लेकिन भारत ने रात 2.30 बजे ही हमारे कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। इसी वीडियो को Amit Malviya नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में Pakistani Deputy PM Ishaq Dar कहते है कि “पाक के प्रधानमंत्री ने आर्मी को तैयार रहने के लिए कहा दिया था। सबकुछ तैयार हो गया था कि हमे क्या करना है। हम सुबह 4 बजे भारत पर बड़ा हमला करने वाले थे। लेकिन इससे पहले रात को 2.30 बजे की भारत ने रखान, शोरकोट एयरबेस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया।

उसके बाद 45 मिनट के बाद सऊदी प्रिंस फैसल साहब ने कहा कि मैंने अभी सुना है कि अगर आपकी रूबियो से बात हुई है तो क्या मैं जयशंकर से बात करूं यह कहने के लिए कि आप उनसे बात करने को तैयार हैं, तो इस पर मैंने हां कह दिया। इसके बाद उन्होंने फिर दोबारा कॉल किया और बताया कि उन्होंने जयशंकर से कह दिया है, तो बात ये है कि अगर उन्होंने अपना किरदार अदा किया है और क्रेडिट लेते हैं। 13 दफा या 130 दफा ले लें। हमें उसका वेलकम करना चाहिए”।

पाक के उप-प्रधानमंत्री के कबूलनामे पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

मालूम हो कि Pakistani Deputy PM Ishaq Dar के कबूलनामे के बाद अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“लेकिन एक बात मुझे समझ नहीं आ रही कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है CMShehbaz या असीम मुनीर, पूरी तरह से असमंजस”। एक और यूजर्स ने लिखा कि

“चलो, कांग्रेसी के भरोसेमंद लोगों ने बोल दिया। अब तो इन लोगों को भरोसा हो जाएगा”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“यह कांग्रेस है जो इस पर कभी विश्वास नहीं करेगी क्योंकि उनके अनुसार ट्रम्प को छोड़कर हर कोई गलत है”।

Latest stories