Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'बाबा, नागा, नेता को डुबकी लगाकर मर जाना..,' Dhirendra Shastri के 'मोक्ष'...

‘बाबा, नागा, नेता को डुबकी लगाकर मर जाना..,’ Dhirendra Shastri के ‘मोक्ष’ बयान पर सिर-फुटव्वल, Pappu Yadav ने भी किया प्रहार

Date:

Related stories

Pappu Yadav Video: लाखों अनुयायियों के प्रिय संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का नाम लोकसभा में गूंजते-गूंजते रह गया। दरअसल, पूर्णिया सांसद जब लोकसभा में अपना पक्ष रखने खड़ा हुए, तो उन्होंने महाकुंभ में मची भगदड़ का जिक्र किया। पप्पू यादव वीडियो में पूर्णिया सांसद के बयान को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि “मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा और जो नेता वहां जाते हैं, उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए।” Pappu Yadav Video अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड का विषय बन गया है। यूजर्स नए सिरे से Dhirendra Krishna Shastri की चर्चा शुरू कर चुके हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर सिर-फुटव्वल आगामी दिनों में भी देखने को मिल सकती है।

Pappu Yadav Video पूर्णिया सांसद के निशाने पर Dhirendra Krishna Shastri

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ का जिक्र करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लपेटे में लिया है।

Watch Pappu Yadav Video

FirstBiharJharkhand के एक्स हैंडल से जारी पप्पू यादव वीडियो में सांसद को बयान देने सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि “मैं एक बाबा का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कोट करता हूं। उन्होंने कहा जो-जो लोग मरे है वे मोक्ष चले गए। तो मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा और जो नेता वहां जाते हैं, जो बड़े पैसे वाले हैं उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए। ताकि इन लोगों का कल्याण हो जाए। ये मोक्ष प्राप्त कर जाएं। बाबा ने कहा है तो इसीलिए मैं चाह रहा हूं कि ऐसे लोगों को मोक्ष में चला जाना चाहिए।” Pappu Yadav Video में पूर्णिया सांसद के बयान को सुना जा सकता है।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर तेज हुई सिर-फुटव्वल

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने महाकुंभ में मची भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि “प्रयागराज में जो घटना हुई वो निंदनीय और बहुत विचित्र है। मृत्यु सबकी आनी है। लेकिन प्रयागराज में गंगा तट पर जो मरेगा वो मरेगा नहीं, मोक्ष पाएगा। यहां लोग मरे नही हैं, हां ये है कि असमय चले गए तो दुख है। लेकिन उनकी मौत नही हुई है, उन्हें मोक्ष मिला है।” Dhirendra Krishna Shastri के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा अन्य कई नेताओं ने भी धीरेन्द्र शास्त्री के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर निशाना साधा था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories