Wednesday, January 15, 2025
HomeViral खबरPatna Viral Video: 'Nitish Kumar के सारे सिद्धांत को BJP..,' रघुपति राघव...

Patna Viral Video: ‘Nitish Kumar के सारे सिद्धांत को BJP..,’ रघुपति राघव राजा राम पर छिड़ी चर्चा के बीच Pappu Yadav ने साधा निशाना

Date:

Related stories

Patna Viral Video: सियासत का केन्द्र बन चुकी बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा एक प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। दरअसल, पटना में बीते दिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान गायिका देवी भी पहुंची थी। गायिका देवी ने मंच से ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ भजन गाना शुरू किया। इसी दौरान माहौल बदला और मौके पर मौजूद लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। पटना प्रकरण का ये वीडियो तेजी से वायरल (Patna Viral Video) है। वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है और निशाने पर आ चुकी है बिहार सरकार। सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है।

Patna Viral Video को लेकर छिड़ा संग्राम!

पटना (Patna) के बापू सभागार में बीते दिन ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान गायिका देवी भी मंच पर पहुंची।

Watch Video

गायिका देवी ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम..’ गाना शुरू किया। भजन शुरू होने के साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों ने आपत्ति जताई। तभी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मोर्चा संभाला और मंच से धार्मिक नारों का उद्घोष किया। प्रज्ञा मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस प्रकरण से जुड़ा 32 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गायिका देवी को भजन गाते और फिर अश्विनी चौबे को नारे का उद्घोष करते सुना जा सकता है। जानकारी के मुताबिक गायिका देवी ने इस प्रकरण को लेकर माफी भी मांग ली है जिसके बाद सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

सांसद Pappu Yadav ने CM Nitish Kumar पर साधा निशाना

सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पटना में गायिका देवी द्वारा ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाने और फिर माफी मांगने से जुड़े प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने कहा है कि “नीतीश जी गांधी जी का नाम ले गोडसे का शासन मत चलाइये। अब यह दर्शाता है, कैसे आपके सारे सिद्धांत को BJP निगल गई है। मैं बेलगावी कर्नाटक में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल होने आया हूं। लौटकर इस मुद्दे और BPSC परीक्षार्थियों के मसले पर फैसलाकुन लड़ाई लड़ेंगे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories