Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबर'मृत घोषित होने के बाद मैं जिंदा…; Premanand Maharaj ने पुलिस अधिकारी...

‘मृत घोषित होने के बाद मैं जिंदा…; Premanand Maharaj ने पुलिस अधिकारी को कहा कुछ ऐसा, वहां बैठे लोग सुन रह गए दंग; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: क्या नौजवान, क्या महिलाएं, क्या बच्चे, क्या बूढ़े Premanand Maharaj जी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों खड़े होकर उनका इंतजार करते है। बता दें कि गुरु प्रेमानंद महाराज के दरबार में ऐसे कई सवाल आते हैं जिनको लेकर लोगों के भीतर एक अलग उत्सुक्ता होती है। प्रेमानंद महाराज के अनुयायी अपने सवालों के उनके समक्ष रख उनसे त्वरिक जवाब चाहते हैं। इसी बीच bhajanmarg_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, दरअसल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी पूछता है कि मुझे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया लेकिन में जिंदा हो गया, मेरा मन विचलित रहता है, क्या मैं अपना काम करू या भगवान के शरण में पूरी तरह से आ जाऊ?

अपने पथ पर चलु या प्रभु के शरण में आ जाऊ

Premanand Maharaj के एक भक्त ने उनसे सवाल पूछा कि “मैंने अपनी पूरी नौकरी में बहुत एनकाउंटर किए जिसमें मुझे बहुत सम्मान से सम्मानित भी किया गया तथा राष्ट्रपति वीरता पदक भी मिला। पिछले साल 22 जनवरी को जिस दिन राम मंदिर जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लगी मेरी मृत्यु का समाचार भी जारी हो गया था फिर प्रभु कृपा से मैं बच गया अब मेरा प्रश्न ये है कि मैं अपने पथ पर ऐसे ही चलता रहूं या बिल्कुल ही प्रभु की शरण में आ जाऊ मन विचलित रहता है मुझे पता नहीं क्या करूं”।

इस पर Premanand Maharaj कहते है कि “पता नहीं जीवन की क्या लीला हो मनुष्य जीवन का जो मूल कर्तव्य है भगवत प्राप्ति उससे वंचित हो जाए तो ठीक नहीं है अगर आपका मन आपको साथ दे तो समय निकालिए भगवत प्राप्ति के लिए। हमको चाहिए कि अब थोड़ा समय निकालकर हम भगवान के चरणों में दे जिससे हमारी जो भी सेवाएं बनी हैं उसमें जो चूक हुई है वह क्षमा हो जाए, जो पाप हुए हैं वह नष्ट हो जाए। देखो एक तरह से तो आप मर ही गए थे जब घोषित हो गया था तो अब जो जीवन बचा है अब वो भगवान को दे”।

Premanand Maharaj से मिलने आते है बड़ी-बड़ी हस्तियां

मालूम हो कि Premanand Maharaj से मिलने और उनके प्रवचन सुनने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां जिसमे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, कई मशहूर यूट्यूबर, सिंगर, अभिनेता, अभिनेत्री समेत अलग-अलग फील्ड से हमेशा महाराज जी से मिलने के लिए आते है।

Latest stories