Purnia Viral Video: सोशल मीडिया पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का संसदीय क्षेत्र पूर्णिया सुर्खियां बटोर रहा है। इत्तेफाक से अबकी बार पूर्णिया के सुर्खियों में आने का विषय सांसद Pappu Yadav नहीं है। अबकी बार कुछ युवतियों के बीच हुई मारपीट पूर्णिया को सोशल मीडिया पर स्पेस दे रही है। ‘फर्स्ट बिहार झारखंड’ के एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में छात्राओं के बीच मारपीट होते देखा जा सकता है। पूर्णिया वायरल वीडियो में छात्राएं बीच सड़क पर बाल नोच-नोचकर मारपीट करते देखी जा सकती हैं। मारपीच का कारण एक लड़का बताया जा रहा है जिससे दो लड़कियों का अफेयर था। ऐसे में आइए हम आपको चर्चित Purnia Viral Video प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Purnia Viral Video बीच सड़क पर युवतियों के बीच मारपीट
बिहार के पूर्णिया में स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राएं औचक भिड़ गई। इस दौरान बाल नोच-नोचकर मारपीट करने की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई।
Watch Video
FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से पूर्णिया वायरल वीडियो को जारी किया गया है। Viral Video में दिख रहा दृश्य किसी बॉलीवुड फिल्म का अभिनय का नजर आ रहा है। हालांकि, हैरत की बात है कि ये वास्तिक तस्वीर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो छात्राओं का अफेयर एक ही लड़के से था। जब ये बात दोनों को पता चली, तो छात्राएं आपा खो बैठीं। देखते ही देखते बात बिगड़ी और दो गुट आपस में ही बीच सड़क पर मारपीट करने लगे। सांसद पप्पू यादव के लोकसभा क्षेत्र से आया Purnia Viral Video सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। यूजर्स चिंता व्यक्त करते हुए इस पूरे प्रकरण में प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
पूर्णिया वायरल वीडियो को लेकर क्या है पुलिस का पक्ष?
पुलिस का कहना है कि Purnia Viral Video संज्ञान में है, लेकिन अभी किसी ने इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। संभव है कि आगामी दिनों में इस प्रकरण से जुड़ी शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई को रफ्तार दी जाए। स्थानीय पुलिस तक छात्राओं के बीच हुई मारपीट से जुड़े प्रकरण का वीडियो पहुंच गया है। सदर थानाध्यक्ष ने इस प्रकरण की जानकारी को लेकर सहमति जताई है।