Viral Video: गर्लफ्रेंड की शादी होने पर लड़कों का दिल अकसर टूट जाता है. काफी लोग तो डिप्रेशन में भी पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या इस सिचुएशन में आपने किसी लड़के को मोल-भाव करते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का अपनी Girlfriend की शादी में उसे मनाने की जगह मोल-भाव करने लग जाता है. इस दौरान Boyfriend कुछ ऐसा करता है कि, लड़की उसके साथ भागने को तैयार हो जाती है.
क्या हुआ जब गर्लफ्रेंड की शादी में मोल भाव करने पहुंच गया लड़का?
इस Viral Video को एक कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इसमें एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच जाता है.
Watch Post
लड़के को देख वह चौंक जाती है और सोचती है कि, शायद वह पछताते हुए अपनी गलती मानने आया है. लेकिन लड़का तो नेक्स्ट लेवल का निकलता है और लड़की पर खर्च किए हुए सारे खर्चों की कैलकुलेशन करके बता देता है. लड़का करीब 25 लाख का ये खर्चा बताता है, इसे जानने के बाद लड़की के होश उड़ जाते हैं और वो लड़के के साथ भागने में ही भलाई समझती है. इस तरह लड़का मोल-भाल करके लड़की को मना लेता है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद?
इसे Funny Video को Instagram Reel पर खूब देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘लड़की ने बिल्कुल सही किया है’. दूसरा लिखता है कि, ‘शादी करवाने की अनोखी तरकीब’. तीसरा लिखता है कि, ‘ये बंदा खतरनाक है’. ये Reel यूजर्स का खूब मनोरंजन कर रही है. यही वजह है कि, लोग इसे देखकर जमकर हंस रहे हैं.