Monday, January 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRaebareli Video: शर्मनाक! युवक ने 'महाकुंभ' बैनर पर किया पेशाब, तो भड़क...

Raebareli Video: शर्मनाक! युवक ने ‘महाकुंभ’ बैनर पर किया पेशाब, तो भड़क उठी पब्लिक! दौड़ा-दौड़ाकर हुई पिटाई; देखें

Date:

Related stories

Raebareli Video: सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ से निकट स्थित रायबरेली से जुड़ा एक प्रकरण तेजी से चर्चाओं में है। दरअसल, खबर है कि कुंठित मानसिकता से भरे एक युवक ने ‘महाकुंभ’ के बैनर पर पेशाब किया है। युवक ने ये कुकृत्य सार्वजनिक स्थान पर लगाए महाकुंभ बैनर पर किया। रायबरेली से जुड़े इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। रायबरेली वीडियो में आरोपी युवक की पिटाई होते भी देखा जा सकता है। स्थानीय लोग इस कृत्य को लेकर भड़क उठे और बगैर सोचे-समझे कुंठित मानसिकता से भरे आरोपी युवक की पिटाई कर दी है। Raebareli Video का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने भी ले लिया है। प्रशासन की ओर से बयान जारी कर इस मामले में कार्रवाई से जुड़े अपडेट साझा किए गए हैं।

Raebareli Video युवक ने ‘महाकुंभ’ बैनर पर किया पेशाब, तो भड़क उठी पब्लिक!

उत्तरप्रदेश ओआरजी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया गया कि गैर समुदाय से जुड़े एक युवक ने महाकुंभ के बैनर पर पेशाब कर दिया।

Watch Video

इस कुकृत्य को देख स्थानीय लोग भड़क उठे और मौके पर ही दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी युवक की पिटाई कर दी। रायबरेली वीडियो में आरोपी युवक की पिटाई स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस दौरान स्थानी लोग आरोपी को गाली देते भी नजर आ रहे हैं। Raebareli Video में पिटाई के दौरान आरोपी युवक को गिड़गिड़ाते और माफी मांगते भी देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि एक ओर यूपी सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। तमाम तरह के प्रयास कर महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुंठित मानसिकता से भरे लोग ऐसे कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं।

रायबरेली प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान!

महाकुंभ बैनर पर पेशाब करने से जुड़ा प्रकरण वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी पर कानून कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि रायबरेली पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। रायबरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बछरावां प्रभारी निरीक्षक को ‘रायबरेली वीडियो’ मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories