Sunday, May 25, 2025
HomeViral खबरRajasthan Viral Video: तालिबानी सजा! तेल चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर ने...

Rajasthan Viral Video: तालिबानी सजा! तेल चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर ने नौकर को JCB से लटकाया, क्रूरता देख गुस्सा से लाल हो रही आंखें

Date:

Related stories

Rajasthan Viral Video: क्रूरता की हदें पार करता एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख यूजर्स की आंखें गुस्सा से लाल हो रही हैं। सवाल उठ रहा है कि भला कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है। राजस्थान वायरल वीडियो इस पूरे कांड की विस्तार से बानगी पेश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने अपने नौकर को तेल चोरी के शक में तालिबानी सजा दे दी। नौकर को JCB से उल्टा लटकारकर पीटा गया। Rajasthan Viral Video को देख अमिताभ बच्चन के ‘मर्द’ फिल्म की याद आती है। दशकों पुरानी बॉलीवुड मूवी में अमिताभ बच्चन लाठियों की बौछार के बाद कहते हैं मर्द को दर्द नहीं होता। लेकिन यहां अभिनय नहीं हो रहा, बल्कि वास्तिव में लाठी-डंडो की बौछार हो रही है। यही वजह है कि यूजर्स गुस्से से आंखें लाल कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तेल चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर ने नौकर को JCB से लटकाया, देखें Rajasthan Viral Video

सोशल मीडिया पर छाया ये पूरा मामला राजस्थान के ब्यावर इलाके का है जहां एक दबंग द्वारा नौकर को तेल चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई है।

Watch Video

मनीष भट्टाचार्य नामक एक्स हैंडल से जारी राजस्थान वायरल वीडियो में नौकर JCB से उल्टा लटका देखा जा सकता है। इसी दौरान एक शख्स पट्टे से नौकर की पिटाई कर रहा है। ये तस्वीर नाजी जर्मनी की याद दिला रही है, जिसमें यहूदियों पर ऐसी ही क्रूरता के किस्से पढ़ने को मिलते हैं। इससे इतर बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे एकाद सीन होते हैं, जब विलेन अपना रौद्र रूप दिखाकर मानवता भूल जाता है। लेकिन Rajasthan Viral Video सच्ची घटना को प्रदर्शित कर रहा है, जिसमें क्रूरता की हदें पार की गई है। इस दृश्य को देख तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो हिस्ट्रीशीटर को जानवर करार देते हुए उसकी भावनाओं को मानव मूल्क के खिलाफ बता रहे हैं।

ब्यावर पुलिस ने लिया राजस्थान वायरल वीडियो का संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्यावर पुलिस ने Rajasthan Viral Video का संज्ञान ले लिया है। ब्यावर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “घटना में शरीक आरोपी तेजपाल सिंह व परमेश्वर को पुलिस द्वारा राउंडअप कर लिया है। पीड़ित युवक आरोपी के डम्पर का चालक था। आरोपी द्वारा डीजल व सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाकर पीड़ित के साथ मारपीट की है। FIR दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories