Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरRamban Landslide Viral Video: भयावह! मानसून से पहले जम्मू कश्मीर में कुदरत...

Ramban Landslide Viral Video: भयावह! मानसून से पहले जम्मू कश्मीर में कुदरत ने बरपाया कहर, सड़कें जमींदोज, कई मौतें, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Date:

Related stories

Ramban Landslide Viral Video: जम्मू कश्मीर के Ramban में आज सुबह कुदरत का ऐसा कहर आया, जिससे सड़कें जमींदोज हो गई, कई घर इस आसमानी आफत की चपेट में आ गए तो कई लोगों के मौत की भी खबर है। बता दें कि स्थिति इतनी भयावह है कि तस्वीरें और वीडियो देख लोगों की रूह कांप जा रही है।

लगातार बारिश के कारण इलाकें में बादल फट गया है, जिसके बाद कई घरों में पानी घुस गया तो बाढ़ में कई गाड़ियां बह गई, इसके अलावा इस आपदा में कई लोगों के मारे जानें की भी खबर है। हालांकि राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। वहीं सोशल मीडिया पर Ramban Landslide Viral Video तेजी से फैल रहे है।

Ramban Landslide Viral Video देख कांप जाएगी रूह

बता दें कि सोशल मीडिया पर Ramban Landslide Viral Video तेजी से देखा जा रहा है, जहां सड़कें जमींदोज नजर आ रही है, तो गाड़ियां पानी में बह रही है, इस आपदा में कई इलाकें तबाह हो गए है, लोगों का सबह कुछ खत्म हो गया है। वहीं एक्स पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल पर

एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां देखा जा सकता है कि जहां कीचड़ मलबे के साथ पानी तेजी से लोगों को घरों में पानी घुस गया है तो कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए है। वहीं एक और वीडियो जिसे Akashvani News Jammu के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है

जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे चारों तरफ पानी का सैलाब नजर आ रहा है, तो वहीं लोग फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। कई गाड़िया तो पानी में बह गई है।

Ramban में आए आसमानी तूफान में कई लोगों की गई जान

जानकारी के मुताबिक रामबान में बादल फटने और बाढ़ आने से करीब 3 लोगों के मारे जानें क खबर है तो वहीं कई लोग लापता हो गए है, इसके अलावा 100 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं लगातार राहत बचाव का कार्य जारी है, इसी बीच आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories