Sambhal Viral Video: संभल पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। दरअसल यूट्यूबर Mashkoor Raza पर CO अनुज चौधरी पर इंटरव्यू देने के दवाब के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं Mashkoor Raza का एक वीडियो (Sambhal Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा मामला और संभल पुलिस ने यूट्यूबर को क्यों गिरफ्तार किया है।
यूट्यूबर ने मांगी माफी – Sambhal Viral Video
इसी बीच मशकूर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के साथ यूट्यूबर कहा रहा है कि “मेरा यूट्यूब चैनल है, बहुत बड़ी गलती हो गई सर मुझसे, यह मेरी गलती है”। मालूम हो कि इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है,
जहां वह CO अनुज चौधरी से इंटरव्यू लेने की बात कर रहे है। अनुज चौधरी द्वारा मना करने पर यूट्यूबर द्वारा बार- बार उनपर दवाब बनाया जा रहा था। जिसके बाद व्यक्ति पर पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया है (Sambhal Viral Video)।
संभल पुलिस ने यूट्यूबर Mashkoor Raza को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि यूट्यूबर का नाम मशकूर रजा है, जिसे संभल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने CO अनुज चौधरी पर संभल में हुए हिस्से को लेकर इंटरव्यू देने का दवाब बना रहा था। साथ ही उसने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी लिया था। पुलिस के मुताबिक शकूर रजा दादा पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है. वह सीओ पर साक्षात्कार के लिए दबाव बना रहे थे। आरोपों के बाद यूट्यूबर को जेल भेज दिया गया है (Sambhal Viral Video)।