Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनIPL 2025 की सेरेमनी में Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को...

IPL 2025 की सेरेमनी में Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को नचाया, देख यूजर बोला ‘बैट पकड़ाओ.. विराट से ये ना हो रहा’

Date:

Related stories

IPL 2025 : क्रिकेट के फैंस को आईपीएल यानी कि Indian Premier League का बेसब्री से इंतजार रहता है. 22 मार्च यानी कि, आज से इस आईपीएल मैच का आगाज हो चुका है. ऐसे में पहले मैच में शाहरुख खान की टीम Kolkata Knight Riders को Virat Kohli की टीम Royal Challengers Bengaluru से हार मिली. यह मैच को कोलकाता के Kolkata Eden Garden में खेला गया. मैंच शुरू होने से पहले एक ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें, Shah Rukh Khan ने अपनी मूवी पठान के गाने पर जमकर डांस किया. इसके साथ ही उनके साथ नजर आए क्रिकेट के किंग Virat Kohli . दोनों ने मिलकर ‘झूमे जो पठान’ गाने पर ठुमके लगाए .अब इनका क्लिप वायरल हो रहा है.

IPL 2025 के आगाज में झूमकर नाचे Shah Rukh Khan ने Virat Kohli

आईपीएल 2025 के उद्घाटन में शाहरुख खान और विराट कोहली का शानदार डांस वीडियो देखकर फैंस गदगद हो गए हैं. इसके साथ ही जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Watch Video

तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, जिसका काम होता है वो ही उसे से अच्छा करता है. एक यूजर ने तो विराट कोहली को ट्रोल करते हुए यह बोल दिया बैट पकड़वाओ.. विराट से ये ना हो पाएगा .तो वहीं अधिकतर यूजर्स ने दो किंग को एक फ्रेम में रहने वाला बताया है. इस वीडियो को filmfare नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

आईपीएल 2025 के उद्घाटन में दो किंग को एक साथ देख झूम उठे फैंस

Shah Rukh Khan ने Virat Kohli के Dance Video में देखा जा सकता है कि, आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली और KRK के मालिक शाहरुख खान जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान के डांस स्टेप को विराट कोहली कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. ये अंदाज IPL फैंस को काफी लुभा रहा है. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स दोनों किंग को एक फ्रेंम में देखकर काफी खुश हो रहे हैं. इसके साथ ही कुछ यूजर्स विराट को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने तो विराट कोहली को डांस छोड़ बल्ला पकड़ने तक की सलाह दे डाली है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories