सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबररूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin से भारत के लिए ये क्या बोल...

रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin से भारत के लिए ये क्या बोल गए Pakistan पीएम Shehbaz Sharif; यूजर बोला – ‘देख रहा है विनोद, अंग्रेजी में ऐसे ही भिखमंगे..’देखें वीडियो

Date:

Related stories

Shehbaz Sharif: चीन में हुए एससीओ मीटिंग में पूरी दुनिया ने कई ऐसी तस्वीरें देखी, जिसने सबके हैरान कर दिया, कई अरसो बाद चीन, भारत और रूस के राष्ट्रअध्यक्ष हंसी-ठिठोली करते हुए नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया ने एक ऐसी ही तस्वीर देखी, जिसमे Pakistan पीएम Shehbaz Sharif अलग-थलग दिखें। वहीं अब पाक पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पाक पीएम ने रूस के राष्ट्रपति से भारत को लेकर कुछ ऐसा कहां जिसके बाद वीडियों तेजी से वायरल होने लगा। वहीं अब इस वीडियों पर यूजर्स भी जमकर शहवाज शरीफ के मजे ले रहे है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

भारत के लिए ये क्या बोल गए Pakistan के पीएम Shehbaz Sharif

Pakistan पीएम Shehbaz Sharif का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को RT_India नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin से पाक पीएम Shehbaz Sharif ने भारत को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पाक पीएम कहते हुए नजर आ रहे है कि “हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं, वे बिल्कुल ठीक हैं।

“लेकिन हम रूस के साथ भी बहुत मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं, जो इस क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए पूरक और पूरक होगा।” शरीफ ने रूसी राष्ट्रपति को एक ‘बेहद गतिशील नेता’ बताया और दक्षिण एशिया में रूस के ‘संतुलनकारी कार्य’ की सराहना की।

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे

गौरतलब है कि Shehbaz Sharif का वीडियो वायरल होते ही, यूजर्स मैदान में कूद पड़े। एक यूजर ने लिखा कि

“देख रहा है बिनोद, अंग्रेजी में ऐसे हीभिखमंगे गिरगिराते हैं अपने अब्बू के सामने”। एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि

“पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ हमेशा सहानुभूति है क्योंकि वे अपनी सेना और पाकिस्तान के लोगों के दोहरे दबाव का सामना कर रहे हैं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “कोई शहबाज के दर्जी को पहले पैंट सिलना सिखाए”। गौरतलब है कि मीटिंग के दौरान पाक पीएम ने भारत का नाम लिया था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest stories