Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरअनुज चौधरी के तल्ख भाव से इतर इस वर्दीधारी के अंदाज ने...

अनुज चौधरी के तल्ख भाव से इतर इस वर्दीधारी के अंदाज ने जीता दिल! Viral Video में देखें कैसे रमजान में हाफ़िज जी को दी सौगात

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर रमजान के इस पाक माह में वर्दीधारी टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल का एक वीडियो तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के करुण भाव की चर्चा हो रही है। एक ओर संभल सीओ अनुज चौधरी हैं, तो वहीं दूसरी ओर टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल। दोनों के भाव में अंतर स्पष्ट है। Anuj Chaudhary के एक बयान से जहां सियासी गलियारों में घमासान छिड़ गया है, तो वहीं रुद्र प्रताप मल्ल अपने करुण स्वभाव के कारण चर्चा मे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाए वायरल वीडियो में इस वर्दीधारी के करुण भाव को देखा जा सकता है। Viral Video में टीएसआई रमजान माह का जिक्र करते हुए एक मुस्लिम शख्स (हाफ़िज) को तोहफा भेंट करते नजर आ रहे हैं।

Viral Video में देखें टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल का खास अंदाज!

यदि आप सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते होंगे, तो टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल के नाम से जरूर वाकिफ होंगे। इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोवर्स के साथ यूपी पुलिस के ये कर्मचारी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हैं। उनके तमाम वायरल वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा ही एक और Viral Video सामने आया है जिसमें टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल एक मुस्लिम शख्स को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

Watch Video

वायरल वीडियो में वर्दीधारी टीएसआई कहते हैं कि “रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस पाक महीने में कोई गलत काम नहीं किया जाता। ये आप लोगों का मानना है और आपके हिसाब से हमारा भी मानना है। एक गलती देखा हूं तो कहां हूं कि रमाजन के महीने में उस गलती को सुधार दिया जाए। नियम-कानून को तोड़ना भी एक गलती है। हैदर अली आप ये लीजिए, हेलमेट लगाइए और अपने जान की सुरक्षा खुद कीजिए। रमजान के इस पाक महीने में हमसे वादा कीजिए कि अब आप हमेशा हेलमेट लगाएंगे। रमजान के पाक महीने में आप ये वादा कर रहे हैं, टूटना नहीं चाहिए।” इसके बाद टीएसआई द्वारा हाफिज हैदर अली को इफ्तार के लिए एक मिठाई भी दी जाती है। Viral Video में दिख रहे वर्दीधारी टीएसआई के इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वर्दीधारी TSI का वायरल वीडियो

तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दीधारी टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल का वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इसे ही मायने में पुलिसिंग करार देते हुए यूजर्स वर्दीधारी टीएएसआई की तारीफ भी कर रहे हैं। यहां उपरोक्त में संभल सीओ अनुज चौधरी का जिक्र इसीलिए किया गया है क्योंकि उनके तल्ख भाव के कारण उनके नाम ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से अनुज चौधरी की सराहना या आलोचना भी हुई। कईयों ने उनके बयान को एक वर्ग विशेष को आहत करने वाला भी बताया। यही वजह है कि अब जब Viral Video में टीएसआई वर्दीधारी का एक मुस्लिम शख्स के साथ अच्छा भाव नजर आया है, तो पुन: उसकी चर्चा हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories