Viral Video: हादसे कभी भी किसी के साथ भी हो सकते हैं। इसी लिए स्थिति खराब होने पर उससे निबटने का सही तरीका लगाना चाहिए तभी मुसीबत से निकला जा सकता है। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग मुसीबत में फंसने के बाद मूर्खता से भरा कदम उठा लेते हैं और एक नई आफत को न्योता भेजने की तैयारी में जुट जाते हैं। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, एक छोटी सी बच्ची की जीभ पर आइसक्रीम चिपक गई, उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने मूर्खता का परिचय देते हुए कैंची से जीभ को पीटना शुरु कर दिया। अब यही वायरल वीडियो Social Media पर यूजर्स को दंग कर रहा है।
जीभ पर चिपकी Ice Cream को छुड़ाने के लिए लोगों ने दिखाई मुर्खता
बच्ची की जुबान पर चिपकी Ice Cream का Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के amazing_study.in अकाउंट से शेयर किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटी सी बच्ची की जीभ में आइसक्रीम चिपकी हुई है। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग इसे छुड़ाने का प्रयाग कर रहे हैं। इस दौरान वह लगातार आइसक्रीम पर कैंची मार रहे हैं। बच्ची की हालत काफी खराब लग रही है। तमाम तरह के प्रयास करने के बाद ये आइस क्रीम छूट जाती है। लोगों की इस हरकत को देख बोलने लगते हैं कि, गुनगुना पानी डालकर इसे निकाला जा सकता था। वहीं, तमाम सारे यूजर्स ने लिखा है कि, पानी डालो निकल जाएगी।
Viral Video जैसी स्थिति में फंसने पर क्या करें?
जीभ पर चिपकी आइसक्रीम को छुड़ाने के लिए जिस तरह से ये लोग कैंची का प्रयोग कर रहे हैं। वह बेहद गलत है। इस स्थिति में इन्हें हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करना था। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यही सुझाव दे रहे हैं। ये घटना कब और कहां की है, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिने इसे देख एक यूजर लिखता है कि, महान मुर्खों पानी डालो वो पिघल जाएगी, कुछ सीख लो मुझ से गंवारों। दूसरा लिखता है पानी डालो। इसके साथ ही तमाम यूजर्स पानी डालने की सलाह दे रहे हैं।