Home Viral खबर Thar से हेरोइन सप्लाई करने वाली कांस्टेबल पर चला मान सरकार का...

Thar से हेरोइन सप्लाई करने वाली कांस्टेबल पर चला मान सरकार का डंडा, Viral Video में देखें कैसे ऐंठ दिखा रही थी अमनदीप कौर

बदमाशी वाले गानों पर रील बनाकर ऐंठ दिखाने वाले अमनदीप कौर को मान सरकार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। महिला कास्टेबल पर एक Viral Video में Mahindra Thar से ड्रग की सप्लाई करने का आरोप लगा था। सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है।

Viral Video
Picture Credit: गूगल (सीएम भगवंत मान & कांस्टेबल अमनदीप कौर - सांकेतिक तस्वीर)

Viral Video: ऐंठ दिखाने वाली महिला कांस्टेबल पर मान सरकार का डंडा चला है। दरअसल, पंजाब सरकार ने महिन्द्रा थार के साथ रील बनाने और ड्रग की सप्लाई करने वाली अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ये पूरा प्रकरण तब सामने आया जब एक वायरल वीडियो में अमनदीप कौर को पंजाबी गाने पर रील बनाते हुए देखा गया था। Viral Video में महिला कांस्टेबल अपनी धाक जमाते नजर आ रही है। हालांकि, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए आरोपी कांस्टेबल को तत्काल बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि अमनदीप कौर 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ बीते कल बठिंडा पुलिस की पकड़ में आई थी।

Viral Video में देखें कैसे ऐंठ दिखा रही थी कांस्टेबल अमनदीप कौर

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने महिला कांस्टेबल का वीडियो जारी किया है।

Watch Video

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में अमनदीप कौर ऐंठ दिखाते हुए इंस्टाग्राम रील वाली मूड में देखी जा सकती है। गानों पर रील बनाने की शौकीन अमनदीप कौर का ये वायरल वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि बीते कल ही पंजाब की बठिंडा पुलिस ने महिला कांस्टेबल को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। महिला नशीले पदार्थ हेरोइन को हरियाणा सप्लाई करने जा रही थी। Viral Video में अमनदीप कौर की ऐंठ साफ झलक रही है जिसे देख लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ली शपथ

यदि पंजाब में रहकर कोई नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त है, तो उसकी खैर नहीं है। दरअसल, मान सरकार लगातार तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है। सीएम मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई से जुड़े कई ऐसे वायरल वीडियो सामने आते हैं, जिसमें बुलडोजर एक्शन देखा जाता है। कई Viral Video में पुलिस तस्करों को गिरफ्त में लेकर ब्रीफिंग करती नजर आती है। इसी फेहरिस्त में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल अमनदीप कौर पर भी कार्रवाई हुई है। थार से ड्रग सप्लाई करने वाली कांस्टेबल अब सेवा से बर्खास्त हो गई हैं और उनके बनाए कई वायरल वीडियो सुर्खियों का केन्द्र बने हैं।

Exit mobile version