सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: बेबसी! 'पापा जी आप जल्दी ठीक…; रोते हुए बेटी ने...

Viral Video: बेबसी! ‘पापा जी आप जल्दी ठीक…; रोते हुए बेटी ने पूछा सवाल तो केवल आंख हिलाकर बीमार पिता ने दिया जवाब; वीडियो देख नहीं रूकेंगे आंसू

Date:

Related stories

Viral Video: हम अक्सर सुनते है कि बेटियां पापा की परी होती है, कहा जाता है कि बेटियां अपने पापा से सबसे ज्यादा प्यार करती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक बेटी अपने बीमार पिता से रोते हुए सवाल करती नजर आ रही है, वहीं लाचार पिता केवल अपनी आंखों से ही अपनी बेटी के सवालों का जवाब दे रहा है। यह झकझोर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस Viral Video पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि khichdishorts नाम के एक्स हैंडल से इस Viral Video को शेयर किया गया है, वीडियो को देखने पर पता चला रहा है कि यह एक अस्पताल की वीडियो है, जहां एक छोटी सी बच्ची बेड पर बेसुध पड़े अपने बिमार पिता से रोकर कुछ कह रही है।

वीडियो में बच्ची कई बार अपने पिता से पंजाबी में पूछती है कि “पापा में जाऊं, पापाजी कुछ खाना है, आप जल्दी ठीक हो जाओ फिर आप मुझे स्कूल छोड़ने चलना”, हालांकि लाचार पिता के शब्द साथ छोड़ चुके है, फिर भी वह अपनी बेटी के सवालों का जवाब आंखों से इशारा करके देते है। यह वीडियो कितनी पुरानी है और कहां कि है, इसकी जानकारी पता नही चल पाई है। लेकिन इस वीडियो को देख आंखों से आंसू आना लाजमी है।

Viral Video पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है

आपको बताते चले कि खबर लिखे जानें तक इस वीडियो को 8 लाख से अधिक लोग देख चुके है और 90 हजार से ज्यादा लाइक्स है। वहीं इस Viral Video पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“बाबा महाकाल से प्रार्थना हैं कि बेटी के पिता को जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं”। एक और यूजर ने लिखा कि

मैं “इस वीडियो को देखकर अपने आंसू क्यों नहीं रोक पा रहा हूं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“हे महादेव, बेटी के पापा को जल्दी ठीक कर दीजिए क्योंकि पापा का ना होना बेटी के लिए बहुत मुश्किल होता है”। शायद यही वजह है कि बेटी और पिता का रिश्ता सारे रिश्तों से बढ़कर होता है।

Latest stories