Viral Video: सोमवार से ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर International Boxer Saweety Boora का नाम ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह है उनका महिला थाने में अपने पति और पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान Deepak Hooda का गला दबाकर पीटना। स्वीटी बूरा के द्वारा पति से मारपीट का जब वीडियो वायरल हुआ तो उन तमाम आरोपों की भी चर्चा होने लगी, जिसकी वजह से उनका रिश्ता खराब हुआ है। इसके साथ ही स्वीटी ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
इंटरनेशनल बॉक्सर Saweety Boora ने पति Deepak Hooda को पीटा
स्वीटी बूरा के द्वारा पति की पिटाई के इस Viral Video को NCMIndia Council For Men Affairs नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों Pati Aur Patni थाने में बैठे हुए हैं। तभी किसी बात पर बहस होती है और स्वीटी पति का गला दबाकर पीटना शुरु कर देती हैं। इस दौरान परिजन उन्हें छुड़वाते हैं। इस घटना के बाद दीपक ने अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल ये मुद्दा काफी छाया हुआ है क्योंकि स्वीटी ने अपने पति पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
Sweety Boora हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और एक इंटरनेशन बॉक्सर भी हैं। उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मुझे तलाक चाहिए क्योंकि मेरे पति का इंटरेस्ट आदमियों में है। इस खबर को प्रमुखता से न्यूज 18 ने छापा है। आपको बता दें, दीपक हुड्डा बीजेपी नेता है।
स्वीटी बूरा का आरोप है कि, उन पर दहेज के लिए दबाब बनाया जा रहा है। ससुराल वाले महंगी गाड़ी की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्वीटी ने ये भी कहा है कि, उनका पति टैक्स की चोरी भी करता है। महिला बॉक्सर का कहना है कि, उनका पिता मारपीट करता है । एक बार दीपक ने उनका गला तक दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि, पति ने झूठे केस उन पर दर्ज कराए हुए हैं। वहीं, बॉक्सर के पति दीपक हुड्डा ने भी अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि , स्वीटी बूरा और उनके परिजनों की नजर उनकी प्रोपर्टी पर है। इसके साथ ही बॉक्स पर उन्होंने सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया है।
कौन हैं दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा?
आपको बता दें, दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा की तीन साल पहले शादी हुई थी। किसान परिवार में जन्मी स्वीटी बूरा ने राज्य स्तर पर कबड्डी खेली है। इसके साथ ही वह इंटरनेशल लेवल पर बॉक्सिंग खेलने लगी। बॉक्सर ने साल 2022 और 2023 में नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, दीपक हुड्डा भी हरियाणा के रहने वाले हैं। वह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। दीपक ने भी कई मेडल जीते हैं। दीपक हुड्डा ने साल 2024 में हरियाणा विधान चुनावों में बीजेपी के टिकट पर मेहम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।