सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोViral Video: पानी से लबालब सड़क पर चीते की तरह दौड़ती दिखी...

Viral Video: पानी से लबालब सड़क पर चीते की तरह दौड़ती दिखी Mahindra की धांसू SUV, दिग्गज कारोबारी Harsh Goenka ने खास अंदाज में की तारीफ

Date:

Related stories

Viral Video: आज का टाइम रील्स और शॉट्स का हो चुका है। ऐसे में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स दिन में कुछ समय रील्स और शॉट्स जरूर देखते हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर आपने अलग-अलग तरह की वीडियो देखी होंगी। कुछ वीडयो ने आपको प्रभावित भी किया होगा। ऐसा ही एक वारयल वीडियो मशहूर कारोबारी Harsh Goenka ने अपने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी पानी से भरी हुई सड़क पर भागती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी।

Viral Video में महिंद्रा एसयूवी के धांसू टायरों का दमखम

RPG Enterprises के प्रमुख Harsh Goenka ने अपने एक्स हैंडल पर महिंद्रा की दमदार एसयूवी Mahindra Thar की एक वीडियो साझा की है। वीडियो देखने पर पता चलता है कि महिंद्रा थार लगभग पानी से घिरी हुई है। मगर फिर भी बढ़िया स्पीड के साथ पानी को चीरती हुई लगातार आगे बढ़ रही है। इस दौरान कुछ लोग महिंद्रा थार की वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो जैसी ही इंटरनेट पर आई, काफी तेजी से वारयल वीडियो में तब्दील हो गई।

वहीं, Harsh Goenka ने वीडियो के साथ महिंद्रा एसयूवी के टायरों की जमकर तारीफ की है। Harsh Goenka ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जब एक महिंद्रा एसयूवी एक अच्छे टायर के साथ मिलती है (मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं) तो यह असंभव को संभव बना देती है। इसे देखने के बाद ही विश्वास करें!’

Watch Video-

वारयल वीडियो: CEAT टायर बनाता है आरपीजी ग्रुप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Viral Video में नजर आने वाली Mahindra Thar में CEAT टायरों का इस्तेमाल किया गया है। यह टायर गहरे खांचे और आक्रामक ट्रेड पैटर्न के साथ तैयार किए गए हैं। इन टायरों में फिसलन से लड़ने की अच्छी क्षमता मिलती है। ऐसे में Mahindra Thar को किसी चिकनी जगह पर भी आसानी से दौड़ाया जा सकता है। बता दें कि आरपीजी ग्रुप ही CEAT टायरों का निर्माण करती है। CEAT टायर कंपनी भारत के साथ दुनियाभर में लोकप्रिय है। CEAT टू व्हीलर के साथ कार, ट्रक, बस समेत कई वाहनों के लिए टायरों का निर्माण करती है।

वारयल वीडियो में नजर आई Mahindra Thar की धाकड़ परफॉर्मेंस

आरपीजी ग्रुप के प्रमुख Harsh Goenka ने Viral Video में Mahindra Thar एसयूवी के टायरों के साथ गाड़ी भी प्रशंसा की है। ऐसे में बता दें कि महिंद्रा थार एसयूवी में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह 150bhp की ताकत और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं। वहीं, एसयूवी के अंदर 7 इंच की इंंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और अच्छा लेगरुम स्पेस मिलता है। महिंद्रा थार 3 डोर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1150001 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories