Viral Video: कहते हैं चोर चोरी करने के लिए कोई ना कोई ट्रिक निकाल लेता है लेकिन इस सब के बीच एक हाथ होने की नौटंकी कर मछली चुराने वाले शख्स को देखकर शायद आपकी भी बोलती बंद हो जाए। चोरी करने के इस नए तरीके ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। इस तरह मछली छुड़ाने के पैतरा शायद ही आपने कभी देखे होंगे। इंटरनेट की इस दुनिया में अगर किसी की चोरी छिप जाए तो यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जो लोगों को झटका दे रहा है।
Viral Video में एक हाथ को छिपाकर मछली चुराने पहुंचा शख्स
@rareindianclips X से इस वायरल वीडियो को शेयर किया गया है जिसे देखकर निश्चित तौर पर आपको भी झटका लग सकता है। वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे एक मछली के दुकान पर शख्स पहुंचता है और इस दौरान वह मछली देखने की एक्टिंग करता है। चौका देने वाली बात यह है कि इस दौरान उसका एक हाथ ही नजर आ रहा है जिसे देखकर शायद कोई उम्मीद भी नहीं लगाया होगा कि उसने अपने एक हाथ अंदर छुपा कर रखे हैं। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि मछली के पास जाकर वह अपने चोरी को अंजाम देता है।
चोरी करने का यह नया तरीका देख आपको लग सकता है बड़ा वाला झटका
वहीं वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि वह हाथ को निकाल कर मछली को ऐसा लगता है मानो कि वह पेंट के जरिए घुसा लेता है। इस दौरान वह काफी कॉन्फिडेंस नजर आता है। वह जिस तरह से आता है इस तरह से वापस लौट भी जाता है। सिर्फ मछली को देखकर और फिर अपने अजीबोगरीब स्टाइल में चोरी कर वह जिस तरह से दुकानदार की आंखों में धूल झोंका वह वाकई आपको चकित कर सकता है।
वायरल वीडियो पर मजे ले रहे यूजर्स
चोरी करने के इस वायरल वीडियो को लोग 13000 से ज्यादा बार देख चुके हैं और इस पर यूजर्स कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा यह ऐसा टैलेंट है जिसका कोई मैच नहीं है। एक ने कहा अपने काम में मास्टर। वायरल वीडियो वाकई मजेदार है लेकिन यह कब और कहां की है इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






