Viral Video: सास और बहू का रिश्ता काफी मजेदार होता है. लोग इनके लड़ाई और झगड़े के साथ प्यार को काफी पसंद करते हैं.यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर इस खास रिश्ते पर फनी वीडियो बनाए जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें सास और बहू आपस में मिलकर बेटे को लूट लेती हैं. बहू अपने पति को चूना लगाने के लिए सास का सहारा लेती है. ये एक फनी वीडियो है.
सास और बहू ने मिलकर लड़के को लूटा
इस Viral Video को jitendra_jadaun नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है वीडियो में सास अपनी बहू को बहुत ज्यादा डांट रही है . क्योंकि सास को बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि, उसकी बहू शॉपिंग के लिए पैसे मांगे .
Watch Video
बहू के खर्चों से परेशान होकर सास अपनी बहू को सुना रही होती है. जिसके बाद महिला अपने पति के पास आती है और सारी बातें बता देती है. मां और बीवी को पैसों के लिए भिड़ता देख बेटा अपनी पत्नी को पैसे दे देता है. पैसे मिलते ही बहू अपनी सास के पास पहुंचती हैं और दोनों खुश होकर शॉपिंग करने निकल जाती हैं. इस तरह दोनों लड़के को चूना लागकर पैसे मांग लेती हैं.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
ये Funny Video कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए है. इस वीडियो पर 1 लाख 786 लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, लास्ट बुरा मगर रिएक्शन अच्छा है. वहीं, कई सारे लोग इसे देखकर फनी इमोजी बनाकर हंस रहे हैं. इसे इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है.