Viral Video: घर-घर में सास और बहू की लड़ाई होती है. यह तो सभी जानते हैं यही वजह है कि, इन दोनों को जब भी एक-दूसरे को तंग करने का मौका मिलता है तो अक्सर सास और बहू एक दूसरे की क्लास लगा देती है. यह वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें बेटा अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बीवी को ऐसा मजा चखाता है कि बेचारी को उठकर ही वहां से जाना पड़ जाता है .क्योंकि बात काम चोरी की हो रही थी गुलामी की हो रही थी और कई सारी ऐसी बातें थी जो की बहू को छुप गए.
मां और बेटे ने कामचोर बहू की लगई क्लास
इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है .यह काफी जबरदस्त है. इसमें एक मां और बेटा मिलकर घर की बहू को तंग कर रहे होते हैं .
Watch Video
दरअसल दोनों मां बेटे फोन पर लगे होते हैं और बाhtतों ही बातों में कभी उसे कामचोर कहते हैं तो कभी पति को गुलाम बनाने वाली शातिर औरत कहते हैं. इसके साथ ही ऐसे शब्द बोल देते हैं जो की बहू को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं. क्योंकि दोनों मां बेटे फोन पर बात कर रहे थे और बातों ही बातों में बहू पर तंज कस रहे थे. यह बात उनकी बहू को पसंद नहीं आती है जिसकी वजह से उठकर चली जाती है.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को apno_jalore_09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया. वीडियो काफी फनी है .इस वीडियो को देखकर यूजर्स हंस रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ‘वाह क्या आइडिया है’? दूसरा लिखता है ‘आज मां बेटे को खाना नहीं मिलेगा’ तो वहीं कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हंस रहे हैं. इस वीडियो को हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.






